Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथ की रेखाओं से उसके भविष्य को जाना जा सकता है. उसका स्वास्थ्य जीवन, शादी, पढ़ाई, करियर और धन सबकुछ हथेली की लकीरों में है. इस कारण हाथ रेखा विज्ञान के जानकार व्यक्ति के हथेली में मौजूद रेखाओं को देखकर उसके जीवन की सटीक भविष्यवाणी कर पाते हैं.
माना जाता है कि सभी की हथेली की रेखाएं एक जैसी हों ये संभव नहीं है. कुछ व्यक्तियों के हाथ में ऐसी रेखाएं भी होती हैं, जो व्यक्ति के धनवान होने का संकेत होती हैं. माना जाता है कि ये रेखा जिसके भी हाथ में होती है, उसके जीवन में थन की कमी नहीं होती है.
जिस व्यक्ति की हथेली में शनि रेखा होती है, ऐसे व्यक्ति को धनवान बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है. शनि रेखा मणिबंध या हाथ के मध्य भाग से प्रारंभ होती है और यह शनि पर्वत तक जाती है. हथेली की मध्यमा अंगुली के नीचे का स्थान शनि पर्वत होता है.
अगर किसी व्यक्ति की कलाई के ऊपरी भाग से शनि या भाग्य रेखा निकलती है और बिना कटे शनि पर्वत तक पहुंचती है तो इसको काफी शुभ माना जाता है. ऐसे लोग भाग्यशाली और धनवान होते हैं. ये लोग कर्म पर अधिक विश्वास रखते हैं. इनको जल्द ही सफलता भी मिल जाती है.
इन लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है. इन लोगों को 35 साल की उम्र में ही जीवन का हर सुख प्राप्त हो जाता है. इसके साथ ही इन लोगों को कड़ी मेहनत का पूरा फल भी मिलता है. जिसके हाथ में भी शनि रेखा होती है, उस पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग न्यायप्रिय होते हैं. ये न तो अन्याय करते हैं और न ही सहन करते हैं. ऐसे लोगों को शनि देव की कृपा से हर सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं.