नई दिल्ली: अंक ज्योतिष हमारे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है, जिनमें करियर और लव लाइफ भी शामिल हैं. मनुष्य के जन्मदिन से निकला मूलांक उसके स्वभाव, फैसलों और जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आने वाले साल 2026 में यह मूलांक कई लोगों की जिंदगी में बड़ी घटनाओं का संकेत दे रहा है. अगर आप जानना चाहते हैं कि करियर में उन्नति मिलेगी या प्रेम में सफलता, तो इसका जवाब आपके मूलांक में छिपा है.
जन्मदिन की तारीख को जोड़कर प्राप्त संख्या 1 से 9 तक हर व्यक्ति के भविष्य पर अलग तरह से असर डालती है. चलिए जानते हैं 2026 में मूलांक 1 से 9 वालों के लिए क्या संदेश हैं.
मूलांक 1 वाले 2026 में करियर में नई जिम्मेदारियां संभालते दिखेंगे. प्रमोशन या नया अवसर मिल सकता है. लव लाइफ में ईगो से बचें, वरना रिश्ते में तनाव हो सकता है. अविवाहित लोगों को रिश्ते के प्रस्ताव मिल सकते हैं.
इस साल मूलांक 2 वालों की प्रेम जिंदगी मजबूत होगी. पार्टनर से अच्छा साथ और समझ मिलेगी. करियर में सहयोगियों और सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा. टीम वर्क के कारण कामयाबी बढ़ेगी. निर्णय सोच-समझकर लें.
क्रिएटिव और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर काम करने वालों के लिए 2026 बेहतर रहेगा. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, लेकिन बेवजह खर्चों पर ध्यान दें. करियर में मौके तो मिलेंगे, पर प्रतिस्पर्धा भी बनी रहेगी. आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी होगा.
यह साल मूलांक 4 वालों के लिए कम बोलकर ज्यादा काम करने का समय है. करियर में मेहनत का धीरे-धीरे परिणाम मिलेगा. रिश्तों में भरोसा मजबूत होगा. जो लोग शादी का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मूलांक 5 वालों के लिए यात्रा और करियर ग्रोथ के संकेत हैं. मूलांक 6 वालों को प्रेम में सफलता, जबकि 7 वालों को आध्यात्मिक विकास मिलेगा. मूलांक 8 को वित्तीय सफलता, लेकिन धैर्य जरूरी होगा. मूलांक 9 वालों के लिए सामाजिक पहचान और प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.