Monthly Horoscope June 2024: जून के महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा, इसके बारे में आपका मासिक राशिफल आपकी हेल्प कर सकता है. इस महीने की शुरुआत में ही ग्रहों की सेनापति मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 2 जून को बुध वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे. 3 जून को बृहस्पति का वृषभ राशि में उदय होगा और इसी दिन शुक्र मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे. 14 जून को बुध मिथुन राशि में पहुंचेंगे और 15 जून को सूर्य भी मिथुन में विराजमान हो जाएंगे.
ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल की गणना की जाती है. मासिक राशिफल के माध्यम से महीने में घटने वाली घटनाओं के बारे में एक अनुमान लगाया जा सकता है. यह जून का महीना आपके लिए कैसा रहने वाला है, इसके बारे में आप अपने मासिक राशिफल से जान सकते हैं. आइए जानते हैं जून का महीना आपके लिए कैसा रहेगा.
आप किसी काम के प्रति सीरियस हैं तो इस माह में वह कार्य सफल हो सकता है, क्योंकि धन प्राप्ति के लिए यह माह बेहतर है. घर-परिवार में कलह उत्पन्न हो सकती है. घरवालों के साथ संबंध-विच्छेद या तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. इस माह की शुरुआत में आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. जिस किसी काम को करेंगे, उस काम में आपको कामयाबी मिलने की संभावना बनेगी तथा समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है.
उपाय - प्रत्येक मंगलवार को बंदरों को गुड़ चना खिलाएं.
आपकी कार्य क्षमता के अनुसार यह माह आपके लिए स्ट्रगल तथा तनावपूर्ण हो सकता है. इस माह में पद पोजीशन को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए लाभदायक हो सकता है. धन प्राप्ति में विलंब या बाधा उत्पन्न हो सकता है. यदि आप कोई इन्वेस्टमेंट का नजरिया बनाए हुए हैं तो ऐसे में आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से इस माह में किसी भी तरह के पानी से संबंधित विकार उत्पन्न होने की संभावना है.
उपाय - चीटियों को आटा डालें.
आर्थिक दृष्टि से यह माह बेहतर होने का संकेत देता है. इस माह के अंत में आपको कोई फंसा हुआ या रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है. यदि आपका कहीं कोई पैसा रुका हुआ है तो उसे प्राप्त करने का प्रयास माह के शुरू में ही करें. घर परिवार में कलह उत्पन्न हो सकती है, जिससे आपको सचेत रहना चाहिए और सबसे मिलजुल कर रहें. माता पिता के साथ संबंधों में भी विच्छेद न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.
उपाय - किसी जरूरतमंद गरीब इंसान को हरी सब्जी का दान करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
घर परिवार में सबके साथ संबंध सामान्य रहेंगे. किसी तरह की कोई बड़ी गलतफहमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, जिसे आप सुलझाने में सफल हो सकते हैं. इस माह के शुरुआती दौर में भागदौड़ की स्थिति बन सकती है. विपरीत लिंग में आकर्षण बढ़ सकता है. जहां भी आर्थिक लाभ के दृष्टि से प्रयास करेंगे, वहां कामयाबी मिलने में विलंब हो सकता है. कोई नया काम प्रारम्भ करना चाहते हैं तो अभी रुककर करें.
उपाय - इस माह की पूर्णिमा को चावल, चीनी और दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें.
स्वास्थ्य की दृष्टि से समय प्रतिकूल हो सकता है. आपका स्वास्थ्य शुरुआती दौर में तनावपूर्ण तथा परेशानियों भरा हो सकता है. इस माह में आप साहस तथा उत्साह से भरा हुआ कार्य कर सकते हैं और जिस कार्य को करेंगे, उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त मिलने की संभावना बनेगी. आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा होगा. आपके लिए अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है. धन-धान्य तथा अचल संपत्ति के लिए यह माह अच्छा है.
उपाय - भगवान सूर्य को जल में लाल चंदन मिलाकर अर्घ्य दें.
आप जिस किसी काम को कर रहे हैं या करने का प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त होने की संभावना बन रही है. आपको पैसे का उपयोग सोच समझकर करना होगा, फिजूल खर्ची से बचें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको किसी भी तरह की चोट या पेट से संबंधित विकार उत्पन्न होने की संभावना बन रही है. प्रेम संबंध को लेकर स्थितियां प्रतिकूल हो रही हैं. ऐसे में माह के शुरुआती दौर में प्रेमी-प्रेमिका के संबंधों में तनावपूर्ण स्थितियां हो सकती हैं, जिससे आपको बचकर रहना है.
उपाय - भगवान गणेश जी के मंदिर में जाकर तीन पत्ती वाली 11 दूर्वा लें और 'ॐ गं गणपतये नमः' बोलते हुए, उन्हें अर्पित करें.
आप साहसी तथा पराक्रमी व्यक्ति हैं. किसी भी कार्य को करने की क्षमता आपके अंदर है.जिस किसी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करते हैं, उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त होने की संभावना रहती है. यह माह आपके लिए उत्साह भरा रहेगा. आर्थिक दृष्टि से यह माह लाभदायक हो सकता है. आप धन प्राप्ति के लिए जो भी कोशिश करेंगे, उसमें आपको कामयाबी मिल सकती है. माह के उत्तरार्द्ध में आपको धन को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है.
उपाय - किसी ब्राह्मण को सवा किलो चावल का दान करना, आपके लिए हितकारी रहेगा.
पारिवारिक दृष्टि से यह माह आपके लिए बेहतर हो सकता है. ऐसे में आप उम्मीद कर सकते हैं कि आपके परिवार वालों के साथ आपका आपसी सामंजस्य बेहतर होगा. संतान पक्ष से सहयोग अच्छा प्राप्त हो सकता है तथा संतान से संतुष्टि प्राप्त होने की संभावना बन रही है. आप धन प्राप्ति के लिए जो भी कोशिश करेंगे, उसमें आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती है.इस कारण प्रयास जारी रखें. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना होगा.
उपाय - प्रत्येक मंगलवार आप हनुमान जी को घी के साथ नारंगी सिंदूर का लेप और गुड़ चने का भोग लगाएं.
इस माह में आप कंफ्यूजन में रह सकते हैं और इसका कारण किसी भी कार्य में कामयाबी मिलने में विलंब हो सकता है. आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए लाभदायक है. इस माह में आपकी कार्य योजनाएं सफल हो सकती हैं और आर्थिक रूप से आप मजबूत हो सकते हैं. आपके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना इस माह में बन रही हैं. इन दिनों आप किसी पार्टी या फंक्शन में शामिल हो सकते हैं. विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है.
उपाय - विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में कच्चा नारियल भेंट करें.
इस माह में प्रेम संबंधों से आपको संतुष्टि मिलेगी. अपने प्रेमी या प्रेमिका से बेहतर संबंध होंगे तथा दोनों के आपसी सामंजस्य में बढ़ोतरी होगी. करियर के लिहाज से यह माह आपके लिए उन्नति देने वाला हो सकता है.घर-परिवार के सदस्यों से भी सलाह करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. संतान पक्ष की स्थितियां अच्छी हो सकती हैं, जिससे कि आपको खुशी प्राप्त हो सकती है. इस माह में घर में अच्छी खुशियां प्राप्त होने की संभावना बन रही है.
उपाय - काला तिल और सरसों के तेल मिलाकर आटा की दो लोई बनाकर गाय को खिलाएं.
इस माह में आपका स्वास्थ्य आपका बिगड़ सकता है. ऐसे में आपको खानपान से संबंधित ख्याल रखना जरूरी होगा. किसी भी तरह की मानसिक समस्या जैसे डिप्रेशन या तनाव हो सकता है. इस माह में आपके कामकाज को लेकर स्थितियां बेहतर होंगी. आपका कोई रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, इसके लिए प्रयास तेज कर दें. कोई पैतृक संपत्ति का भी लाभ प्राप्त होने की संभावना बन सकती है.
उपाय - रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए हितकारी रहेगा.
अपने आत्मविश्वास को जगाइए और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ काम को करें. अच्छी कामयाबी मिलेगी और आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. इस माह में धन संबंधित अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है. पारिवारिक संबंध अच्छे होंगे. सबके साथ अच्छा लगाव तथा सूझबूझ के साथ किसी कार्य को करने में सफल हो सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह शुभ रहेगा. वहीं, प्रेम संबंधों को लेकर भी स्थितियां शुभ रहेंगी.
उपाय - मछली को दाना खिलाएं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.