menu-icon
India Daily

शुक्रवार के दिन न करें इन चीजों की खरीदारी, सुख-समृद्धि पर पड़ेगी भारी

Friday Remedies:  हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी जीवन में दुर्भाग्य का कारण बनती है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
lakshami
Courtesy: social media

Friday Remedies: सनातन धर्म में हर दिन खास होता है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. जैसे गुरुवार भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है. उसकी प्रकार शुक्रवार का दिन उनकी पत्नी माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इसके साथ ही शुक्रवार को दिन शुक्र ग्रह का भी माना जाता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन कुछ चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. 

शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लोग कई प्रकार के उपायों को करते हैं. देवी लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति को जीवन में हर प्रकार का सुख प्रदान करती है. शुक्रवार के दिन कुछ चीजों की खरीदारी को अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन चीजों की खरीदारी व्यक्ति के दुर्भाग्य का कारण बनती है. 

शुक्रवार को न करें इन चीजों की खरीदारी

  • शुक्रवार के दिन कभी भी पूजा पाठ से जुड़ा सामान नहीं खरीदना चाहिए. 
  • इस दिन न तो कोई प्रॉपर्टी खरीदनी चाहिए और न ही बेचनी चाहिए. 
  • इस दिन किचन से जुड़ा कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए. 

न करें ये काम 

शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन न करें. इस दिन मांस मदिरा का सेवन भी न करें. इस दिन कलेश न करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी गुस्सा हो जाती हैं और अशुभ फल प्रदान करती हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.