Bigg Boss 19

ऑफिस से रिश्तेदार की मौत का झूठ बोल कर छुट्टी लेना पाप है? प्रेमानंद महाराज ने भक्त से जो कहा उसे सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Premananda Maharaj Viral Video: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त ऑफिस से छुट्टी पाने के लिए रिश्तेदार की मौत का झूठ बोलने की बात करता है. इस पर महाराज जी ने कहा कि सांसारिक जीवन में झूठ बोलना पाप है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि झूठ से मिली सुविधा कभी सुख नहीं देती. वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Pinterest
Km Jaya

Premananda Maharaj Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्राइवेट नौकरी करने वालों की छुट्टी से जुड़ी एक आम समस्या पर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक भक्त प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचकर कहता है कि उसे छुट्टी नहीं मिलती, इसलिए उसने अपने रिश्तेदार की मौत का झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी ली. भक्त की यह बात सुनते ही वहां बैठे लोग हंसने लगते हैं और खुद महाराज जी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.

भक्त ने कहा कि प्राइवेट नौकरी में छुट्टी मिलना किसी वरदान से कम नहीं है. जब ऑफिस में काम का बोझ बढ़ जाता है और बॉस छुट्टी देने से इंकार कर देता है, तो लोग मजबूर होकर झूठा बहाना बनाते हैं कि उनके घर या रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया है. ऐसा बोलने के बाद ही उन्हें छुट्टी मिल पाती है. इस पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा कि झूठ बोलना पाप है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी भी अपने सांसारिक जीवन में झूठ नहीं बोलना चाहिए.

झूठ बोलकर छुट्टी लेना सही नहीं

महाराज जी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भागवत कार्यों के लिए झूठ बोलता है तो वह अलग बात है, लेकिन निजी जीवन में झूठ बोलकर छुट्टी लेना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि झूठ से प्राप्त की गई सुविधा कभी सुख नहीं देती. सत्य ही जीवन का आधार है और झूठ से मनुष्य अपने कर्मों का बोझ बढ़ाता है.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो पर आईं लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बाबा कलयुग का प्रताप, श्री राधा नाम जिसके साथ, उसका झूठ भी लागे सांच.' दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'भाई अब तो तुम्हारे बॉस ने वीडियो देख लिया, अब अगली बार छुट्टी कौन देगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सच में प्राइवेट नौकरी किसी जेल से कम नहीं है.'

महाराज जी ने मजाक कही बहुत बड़ी बात

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग लगातार राधे-राधे लिख रहे हैं और महाराज जी के प्रवचन को मनोरंजक बताते हुए साझा कर रहे हैं. कई यूजर कह रहे हैं कि महाराज जी ने मजाक में बहुत बड़ी बात कह दी कि जीवन में झूठ कभी सुख नहीं देता. यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं. प्रेमानंद महाराज के इस प्रवचन ने लोगों के बीच हंसी के साथ-साथ आत्मचिंतन का संदेश भी पहुंचाया है.