Krishna Janmashtami 2025: क्यों भगवान कृष्ण को प्रिय है मोरपंख? माता यशोदा ने ऐसे की थी शुरुआत
कथाओं के अनुसार, जन्म के कुछ समय बाद माता यशोदा ने नन्हे कान्हा की कुंडली एक ज्योतिषी को दिखाई. ज्योतिषी ने बताया कि कान्हा पर राहु दोष है. मां यशोदा ने उपाय पूछा, तो उन्हें सलाह दी गई कि मोरपंख हमेशा उनके पास रहे तो यह दोष शांत हो जाएगा.
Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है. इस दिन श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, उनकी लीलाओं और उनके प्रिय श्रृंगार की विशेषताओं को याद करते हैं. इनमें सबसे खास है उनके मुकुट में सजा मोरपंख, जो सदियों से उनके स्वरूप का अभिन्न हिस्सा माना जाता है. मोरपंख केवल एक सजावट नहीं, बल्कि इसके पीछे गहरी पौराणिक कथाएं और आध्यात्मिक महत्व छिपा है.
माना जाता है कि मोरपंख भगवान कृष्ण के जीवन और उनकी दिव्य लीलाओं से जुड़ा हुआ है. यह न सिर्फ उनकी मोहक छवि को और आकर्षक बनाता है, बल्कि इसके पीछे सौभाग्य, शांति और प्रेम का भी संदेश है. पौराणिक ग्रंथों में इसके कई कारण बताए गए हैं कि क्यों भगवान के मुकुट में मोरपंख सजाया जाता है. आइए जानें इससे जुड़ी तीन प्रमुख कथाएं और उनका महत्व.
राहु दोष और मां यशोदा का उपाय
कथाओं के अनुसार, जन्म के कुछ समय बाद माता यशोदा ने नन्हे कान्हा की कुंडली एक ज्योतिषी को दिखाई. ज्योतिषी ने बताया कि कान्हा पर राहु दोष है. मां यशोदा ने उपाय पूछा, तो उन्हें सलाह दी गई कि मोरपंख हमेशा उनके पास रहे तो यह दोष शांत हो जाएगा. मां ने एक दिन कान्हा के मुकुट में मोरपंख सजाया और उनकी सुंदरता देखकर तय कर लिया कि यह श्रृंगार हमेशा रहेगा.
श्रृंगार में मोरपंख की अद्भुत छवि
एक अन्य कथा में वर्णन है कि मां यशोदा कान्हा को प्रतिदिन अलग-अलग श्रृंगार से सजाती थीं. एक दिन उन्होंने मोरपंख का श्रृंगार किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. तभी से मोरपंख उनके मुकुट का स्थायी हिस्सा बन गया.
मोरों का प्रेम भरा उपहार
एक प्रसंग के अनुसार, एक बार बाल कृष्ण वन में बांसुरी बजा रहे थे. उनकी मधुर धुन पर मोरों का एक झुंड नाचने लगा. नृत्य समाप्त होने के बाद मोरों के सेनापति ने सबसे सुंदर पंख कान्हा को अर्पित किया. कृष्ण ने प्रेम से उसे स्वीकार किया और अपने मुकुट में सजा लिया.
मोरपंख का आध्यात्मिक महत्व
हिंदू धर्म में मोरपंख को सौभाग्य, शांति, प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. गरुड़ पुराण और विष्णु पुराण में बताया गया है कि मोर के पंख में ब्रह्मांड के रंग-नीला, हरा, सुनहरा-सृष्टि के संतुलन का प्रतिनिधित्व करते हैं. भागवत पुराण में इसे भगवान की लीलाओं और प्रकृति से उनके अटूट संबंध का प्रतीक माना गया है. मोरपंख “तमस” यानी नकारात्मक ऊर्जा का नाशक भी है.
इन पौराणिक कथाओं और आध्यात्मिक महत्व के कारण आज भी कृष्ण भक्ति मोरपंख के बिना अधूरी मानी जाती है. भक्तों के लिए यह केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और सुरक्षा का प्रतीक है, जो जन्माष्टमी से लेकर रोज़ाना की पूजा तक भगवान की पहचान में शामिल है.
और पढ़ें
- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन आजमाएं तुलसी के ये खास उपाय, सदैव बनी रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा!
- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को इन 56 चीजों का लगाएं भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट
- Janmashtami 2025: लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी के दिन खीरे में रखने की है परंपरा, जानें 12 बजे क्यों निभाई जाती है ये रस्म