Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद ? मुंबई, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक जानें टाइमिंग

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन शाम को महिलाएं करवा की पूजा करने के बाद रात को चांद को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं. आइए जानते हैं इस बार करवाचौथ पर चांद निकलने का समय, पूजा का शुभ मुहूर्त और सरगी का टाइम क्या रहेगा. 

Pinterest
Princy Sharma

Karwa Chauth 2025 Chand Nikalne Ka Time: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए सबसे खास त्योहार होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा.

इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी खाती हैं और पूरे दिन बिना पानी और भोजन के उपवास रखती हैं. शाम को माता करवा की पूजा करने के बाद रात को चांद को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं. आइए जानते हैं इस बार करवाचौथ पर चांद निकलने का समय, पूजा का शुभ मुहूर्त और सरगी का टाइम क्या रहेगा. 

दिल्ली

करवा चौथ का चांद कब निकलेगा?

पंचांग के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 की रात 8:13 बजे चांद निकलेगा. यह समय दिल्ली के अनुसार है. हालांकि, भारत के हर शहर में चंद्रोदय का समय कुछ मिनट आगे-पीछे हो सकता है. 

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ की पूजा का सबसे शुभ समय इस बार शाम 5:57 से 7:07 बजे तक रहेगा. यानी कुल 1 घंटा 14 मिनट का समय आपको मिलेगा पूजा और कथा के लिए. इस दौरान महिलाएं माता करवा की पूजा करती हैं, कथा सुनती हैं और व्रत की परंपरा निभाती हैं.

सरगी का समय 

करवा चौथ की शुरुआत सरगी से होती है, जो सास अपनी बहू को आशीर्वाद के रूप में देती हैं. इस बार सरगी खाने का शुभ समय सुबह 4:40 से 5:30 बजे तक रहेगा. यह समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है और सबसे पवित्र माना जाता है.