menu-icon
India Daily

दिसंबर में जन्मे लोगों में कूट-कूट कर भरी होती है ये खूबियां, बस इन जगहों पर खा जाते हैं मात!

दिसंबर में जन्मे लोग प्यार, दर्द, खुशी, उदासी सब कुछ गहराई से महसूस करते हैं. फिल्म देखते हुए भी रो देते हैं, किसी का दर्द सुनकर रात भर सो नहीं पाते.

auth-image
Edited By: Antima Pal
December Born People
Courtesy: pinterest

दिसंबर का महीना जैसे ठंडी हवा में छुपी गर्माहट है… ठीक वैसे ही इस महीने जन्मे लोग भी होते हैं. बाहर से शांत, अंदर से तूफान! न्यूमेरोलॉजी में दिसंबर का नंबर 12 है जो 1+2=3 बनता है. गुरु (जुपिटर) का प्रभाव होने से ये लोग ज्ञानी, दार्शनिक, क्रिएटिव और बेहद संवेदनशील होते हैं. आइए जानते हैं इनकी 12 सबसे सच्ची बातें जो आप किसी दिसंबर बॉर्न से मिलकर तुरंत महसूस करेंगे.

इमोशंस इनके DNA में हैं. ये लोग दिल से जीते हैं. प्यार, दर्द, खुशी, उदासी सब कुछ गहराई से महसूस करते हैं. फिल्म देखते हुए भी रो देते हैं, किसी का दर्द सुनकर रात भर सो नहीं पाते.

दोस्ती में नंबर वन

इनके दोस्त 4-5 से ज्यादा नहीं होते, लेकिन जो हैं वो जिंदगी भर के लिए. ये वो लोग हैं जो 3 बजे रात में भी फोन उठाकर “बता क्या हुआ?” पूछते हैं.

काउंसलर बनने के लिए पैदा हुए

कोई भी इन्हें अपनी परेशानी बता दे तो आधा दर्द अपने आप कम हो जाता है. ये बिना जज किए सुनते हैं और इतनी सटीक सलाह देते हैं कि सामने वाला सोचता है, “ये तो मेरे मन की बात जानते हैं!”

ट्रैवल करना इनकी ऑक्सीजन है

पहाड़, समंदर, जंगल, गांव… कहीं भी चल दो. बैग पैक करके निकल पड़ते हैं. इनके फोन में हमेशा “Next Trip” की लिस्ट तैयार रहती है.

क्रिएटिविटी इनके रोम-रोम में

कविता लिखना, गाना लिखना, फोटोग्राफी, पेंटिंग… कुछ न कुछ आर्ट इनकी जिंदगी का हिस्सा जरूर होता है. दर्द भी इन्हें पेन उठाने पर मजबूर कर देता है.

परफेक्शनिस्ट + जिद्दी कॉम्बो

जब ये किसी काम में लगते हैं तो पूरा परफेक्ट चाहिए. नहीं हुआ तो चैन नहीं. यही जिद कभी-कभी इनके खिलाफ भी चली जाती है.

भीड़ से दूर, शांति से प्यार

पार्टी में भी ये कोने में किताब या फोन लिए बैठे मिलेंगे. अकेलेपन में इन्हें सबसे ज्यादा सुकून मिलता है.

प्यार में 1000% देते हैं

जब ये किसी को चाहते हैं तो पूरा दिल, पूरी जान, पूरा वक्त दे देते हैं. सरप्राइज प्लान करना, लंबे मैसेज लिखना, हाथ से लेटर लिखना… सब इनकी आदत है.

कमियां भी हैं

जल्दी भरोसा कर लेते हैं

ओवरथिंकिंग इनकी सबसे बड़ी दुश्मन

छोटी बात भी दिल पर ले लेते हैं

“ना” बोलना नहीं आता

लकी चीजें

लकी कलर: नीला, बैंगनी, गहरा हरा

लकी स्टोन: नीलम या अमेथिस्ट

लकी दिन: गुरुवार और शुक्रवार

ये लोग कभी किसी का बुरा नहीं सोचते. इनका दिल इतना साफ होता है कि भगवान भी सोचते होंगे, “इसे थोड़ा स्ट्रॉन्ग कर दूं!”