Chhath Puja 2025 Samagri List: नहाय-खाय कल, छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर; क्या आपने तैयार कर ली जरुरी पूजा सामग्री लिस्ट?
Chhath Puja 2025: छठ पूजा 2025 की शुरुआत 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ होगी. इस चार दिवसीय पर्व के लिए व्रती पहले से पूजा सामग्री जैसे सुप, फल, गंगाजल, दीपक और प्रसाद की तैयारी कर लें. समय से तैयारी करने से पूजा विधि सरल और शुभफलदायक होती है.
Chhath Puja 2025 Samagri List: छठ पूजा 2025 का शुभ पर्व इस साल 25 अक्टूबर (शनिवार) यानि कल से शुरू हो रहा है. यह भारत के सबसे पवित्र और लोकआस्था से जुड़े त्योहारों में से एक है, जो सूर्य देव और छठी मैया की आराधना को समर्पित है. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होता है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई इलाकों में यह पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है.
छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, संयम और सामाजिक एकता का प्रतीक है. इस पर्व को विधि-विधान से सम्पन्न करने के लिए पूजा सामग्री का पहले से तैयार होना आवश्यक है. अगर आप भी छठ व्रत कर रहे हैं या घर में इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो यह पूरी छठ पूजा सामग्री लिस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. इससे पूजा के दौरान किसी चीज की कमी नहीं होगी.
छठ पूजा 2025 का पूरा कैलेंडर
पहला दिन – नहाय-खाय: 25 अक्टूबर (शनिवार)
दूसरा दिन – खरना: 26 अक्टूबर (रविवार)
तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य: 27 अक्टूबर (सोमवार)
चौथा दिन – उषा अर्घ्य व पारण: 28 अक्टूबर (मंगलवार)
पहला दिन – नहाय-खाय (25 अक्टूबर 2025)
इस दिन घर की साफ-सफाई की जाती है और व्रती महिलाएं पवित्र स्नान के बाद सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. पारंपरिक रूप से लौकी-चना दाल और चावल का प्रसाद तैयार किया जाता है. यही दिन व्रत की शुरुआत मानी जाती है, जब व्रती चार दिनों के कठिन तप की तैयारी करती हैं.
छठ पूजा की संपूर्ण सामग्री सूची (Chhath Puja Samagri List 2025)
सामान्य पूजन सामग्री;
- बांस की सुप, डाला या टोकरी (2–3)
- तांबे या कांसे का कलश या लोटा
- मिट्टी या पीतल का दीपक, रुई की बत्ती
- लाल या पीले रंग का वस्त्र (साड़ी/दुपट्टा)
- गंगाजल, जल से भरे घड़े, लकड़ी की चौकी
- ठेकुआ, रसीया, गुड़ का पुआ, मिठाई
फल-सामग्री (अर्घ्य के लिए)
केला, अमरूद, सेब, नारियल
नींबू, पपीता, गन्ना (दो जोड़े)
सिंघाड़ा, शरीफा, बेल, नारंगी
धान्य-सामग्री
- गेहूं, चावल, दाल, गुड़
- सौंफ, घी, दूध, शहद, चीनी
- खरना के लिए आवश्यक सामग्री (26 अक्टूबर):
- गंगाजल, मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी
- गुड़, दूध, चावल (खीर बनाने के लिए)
- तुलसी पत्ता, केले का पत्ता (खीर परोसने हेतु)
- अर्घ्य के समय आवश्यक सामग्री (27 व 28 अक्टूबर):
- दूध और जल से भरा लोटा
- दीपक और फूलमाला
- सुप में रखे फल, ठेकुआ, नारियल
- अक्षत (चावल), दूब घास, प्रसाद की डलिया
क्यों जरूरी है पूजा सामग्री की पूर्व तैयारी?
छठ पूजा में हर सामग्री का अपना विशेष धार्मिक महत्व होता है. गंगाजल पवित्रता का प्रतीक है, वहीं बांस की सुप और डलिया से अर्घ्य चढ़ाना पारंपरिक आस्था से जुड़ा है. समय से पहले पूजा सामग्री जुटा लेने से व्रत के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती और पूजा विधि पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न होती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें
और पढ़ें
- Chhath Puja Nahay Khay 2025: कल से हो रहा महापर्व छठ का आगाज, यहां जानिए नहाय-खाय के रीति रिवाज
- Chhath Puja 2025: रांची में छठ घाटों पर अब नहीं चलेगी मनमानी! निगम ने दी चेतावनी, अवैध कब्जा या वसूली पर होगी FIR
- Chhath Puja 2025: नहाय खाय से लेकर खरना उषा अर्घ्य तक, जानिए कब से शुरू हो रहा सबसे कठिन व्रत छठ