2026 में होंगे भयंकर युद्ध, एलियन से होगी मानव भिड़ंत, AI मचाएगी तबाही, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से हिली दुनिया!
बाबा वेंगा की 2026 से जुड़ी भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने पूर्व में एक बड़े युद्ध, विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भविष्यवाणी की थी.
नई दिल्ली: ‘बाल्कन की नोस्त्रादमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा की 2026 की भविष्यवाणियां इन दिनों दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं. 1996 में निधन के बाद भी उनकी कही बातें रहस्यमयी अंदाज में लोगों को आकर्षित करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंगा ने एक बड़े पूर्वी युद्ध, भूकंप, जलवायु आपदाओं, एआई के खतरे और यहां तक कि एलियन जीवन से संपर्क तक की बात कही थी. हालांकि, इन भविष्यवाणियों की सत्यता पर बहस जारी है.
युद्ध और विनाश की भविष्यवाणी
2026 को लेकर बाबा वेंगा की सबसे चर्चित भविष्यवाणी एक बड़े पूर्वी युद्ध की है, जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलकर पश्चिमी देशों को तबाह कर सकता है. कुछ लोगों का मानना है कि यह भविष्यवाणी रूस या एशिया क्षेत्र से जुड़ी किसी बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल की ओर इशारा करती है. कहा जाता है कि इस युद्ध से दुनिया की शक्ति-संतुलन की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है.
प्रकृति के प्रकोप की चेतावनी
वेंगा की दूसरी बड़ी भविष्यवाणी प्रकृति के कहर को लेकर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 2026 में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और भीषण मौसम जैसी घटनाओं की चेतावनी दी थी, जो धरती के लगभग दस फीसदी हिस्से को प्रभावित कर सकती हैं. जलवायु परिवर्तन से बढ़ती प्राकृतिक आपदाएं पहले ही वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय हैं, और वेंगा की यह बात आज की वास्तविकता से काफी मेल खाती नजर आती है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खतरा
बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी एआई (Artificial Intelligence) से जुड़ी है. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि एक समय ऐसा आएगा जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंसानों के नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और खुद फैसले लेने लगेगी. मौजूदा दौर में जब एआई तेजी से आगे बढ़ रहा है, यह चेतावनी बेहद प्रासंगिक लगती है. रोजगार, निजता और तकनीकी नैतिकता पर उठ रहे सवाल इस भविष्यवाणी को और भी महत्वपूर्ण बनाते हैं.
एलियन जीवन से पहली मुलाकात
वेंगा की 2026 से जुड़ी सबसे रहस्यमयी भविष्यवाणी एलियन जीवन से संपर्क की है. कहा जाता है कि उन्होंने दावा किया था कि पृथ्वी पर एक विशाल अंतरिक्ष यान आएगा, जो यह साबित करेगा कि हम ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं. हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन इस विचार ने लोगों की कल्पनाओं को नई उड़ान दी है. वैज्ञानिक भले ही इसे असंभव मानते हों, पर आम लोगों के लिए यह जिज्ञासा का विषय बना हुआ है.
भविष्यवाणियों की सच्चाई पर सवाल
ध्यान देने वाली बात यह है कि बाबा वेंगा की अधिकतर भविष्यवाणियां मौखिक रूप से प्रसारित हुई हैं, जिनके कई संस्करण मौजूद हैं. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा था. फिर भी, उनके कथनों की लोकप्रियता आज की वैश्विक चिंताओं से जुड़ी है- युद्ध, जलवायु संकट, तकनीकी खतरे और अज्ञात का भय. यही वजह है कि उनकी 2026 की भविष्यवाणियां आज भी लोगों के मन में रोमांच और सवाल दोनों पैदा करती हैं.