27 जनवरी को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़ें राशिफल

ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को देखकर हर दिन का राशिफल बताया जाता है. 27 जनवरी, सोमवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग असर लेकर आया है.

India Daily Live
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को देखकर हर दिन का राशिफल बताया जाता है. 27 जनवरी, सोमवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग असर लेकर आया है. आज चंद्रमा मेष राशि में है. गुरु मिथुन राशि में स्थित हैं. सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल मकर राशि में हैं. राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन ग्रहों की स्थिति का असर आपके जीवन के स्वास्थ्य, काम, प्यार और पैसों पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं, आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.

मेष: आज आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. जो परेशानियां लंबे समय से चल रही थीं, उनमें राहत मिलेगी. शरीर में नई ऊर्जा महसूस करेंगे और इसका सही इस्तेमाल भी कर पाएंगे. प्रेम और संतान से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

वृषभ: आज बाहर से सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन मन थोड़ा बेचैन रहेगा. बिना वजह डर या चिंता हो सकती है. काम, परिवार, सेहत सब ठीक रहेगा, फिर भी मन शांत नहीं रहेगा. ऐसे में ध्यान और पूजा फायदेमंद रहेगी. लाल वस्तु का दान करना शुभ होगा.

मिथुन: इन दिनों थोड़ा संघर्ष का समय चल रहा है. शरीर में थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है. पढ़ाई, संतान और प्रेम से जुड़े मामलों में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि आय के साधन मजबूत होंगे और कोई अच्छी खबर मिल सकती है. यात्रा का योग भी बन रहा है.

कर्क: सेहत सामान्य से अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ थोड़ी दूरी या मनमुटाव महसूस हो सकता है. जिनकी शादी तय हो रही है, उन्हें फैसले लेने में उलझन होगी. प्रेम संबंधों में भी कंफ्यूजन रहेगा. व्यापार के लिए समय अच्छा है. लाल वस्तु शुभ रहेगी.

सिंह: आज विरोधी बढ़ सकते हैं, लेकिन अंत में जीत आपकी ही होगी. सेहत पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. काम-धंधा ठीक चलेगा और प्रेम व संतान से सुख मिलेगा. पीले रंग की चीज पास रखें.

कन्या: मन थोड़ा परेशान रहेगा और गुस्सा जल्दी आ सकता है. भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है. प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में मध्यम परिणाम मिलेंगे. व्यापार सामान्य रहेगा. हरी वस्तु शुभ होगी.

तुला: घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. मां की सेहत और अपनी सेहत का ध्यान रखें. जमीन, मकान या वाहन से जुड़े कामों में रुकावट आ सकती है. बाकी काम, प्रेम और व्यापार ठीक रहेगा. शनिदेव को प्रणाम करें.

वृश्चिक: आज आपका साहस रंग लाएगा. लोग आपका साथ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. सेहत, प्रेम और काम तीनों ही मामलों में दिन बहुत अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.

धनु: आज शत्रुओं पर आपका प्रभाव रहेगा. सेहत पर थोड़ा ध्यान दें और बोलचाल में संयम रखें. बाकी प्रेम, व्यापार और पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. लाल वस्तु शुभ रहेगी.

मकर: घर में विवाद से बचें. जमीन या वाहन खरीदने का योग बन रहा है. मन में बेचैनी या गुस्सा आ सकता है, उसे काबू में रखें. काली मां को प्रणाम करना लाभकारी होगा.

कुंभ: आपकी मेहनत रंग लाएगी और व्यापार मजबूत होगा. साझेदारी में दिक्कत आ सकती है. सरकारी मामलों से दूरी रखें. पिता की सेहत और अपनी सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. सूर्य को जल दें.

मीन: आज कमाई के नए रास्ते खुलेंगे. पुराने निवेश से भी लाभ मिलेगा. परिवार में खुशखबरी आ सकती है. सेहत, प्रेम और व्यापार सभी अच्छे रहेंगे. पीली वस्तु पास रखें.