इन राशियों के लिए आज के दिन में रहेगा उतार-चढ़ाव, पढ़ें आज का भविष्यफल

आज के दिन ग्रहों की चाल कुछ खास तरह की है. गुरु (बृहस्पति) कर्क राशि में हैं. केतु सिंह राशि में है. शुक्र तुला राशि में बैठा है. सूर्य, बुध और मंगल– ये तीनों ग्रह आज वृश्चिक राशि में हैं.

IDL
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: आज के दिन ग्रहों की चाल कुछ खास तरह की है. गुरु (बृहस्पति) कर्क राशि में हैं. केतु सिंह राशि में है. शुक्र तुला राशि में बैठा है. सूर्य, बुध और मंगल– ये तीनों ग्रह आज वृश्चिक राशि में हैं. चंद्रमा भी पूरे दिन और रात वृश्चिक राशि में रहेगा. यानी आज वृश्चिक राशि में कुल चार ग्रह एक साथ रहेंगे.

मेष: आज आपके लिए दिन थोड़ा मुश्किल हो सकता है. काम सावधानी से करें और गुस्सा करने से बचें. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. 

वृषभ: आपको और आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. प्रेम और बच्चों की स्थिति ठीक रहेगी. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा.

मिथुन: आज आपके विरोधी आपसे डरकर रहेंगे. आपको कुछ अच्छी जानकारी और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य थोड़ा सामान्य रहेगा.

कर्क: आज बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम संबंध में अनबन से बचें. बड़े फैसले फिलहाल टाल दें. सेहत ठीक-ठाक रहेगी. प्रेम और संतान का समय भी सामान्य रहेगा. 

सिंह: आज घर-परिवार में थोड़ा तनाव रह सकता है. घरेलू सुख में बाधा आएगी. भौतिक चीजों में हल्की परेशानी हो सकती है. सेहत ठीक रहेगी. 

कन्या: आज व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा. आपकी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा. अपने और परिवार वालों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और संतान का समय अच्छा है. 

तुला: आज धन का नुकसान हो सकता है, इसलिए कोई भी निवेश आज न करें. सेहत ठीक रहेगी. प्रेम और बच्चों की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार भी सही चलेगा. 

वृश्चिक: आज आपकी ऊर्जा कम महसूस हो सकती है. सेहत पर थोड़ा असर पड़ेगा. प्रेम और बच्चों का समय अच्छा रहेगा. व्यापार लगभग सामान्य रहेगा. 

धनु: आज खर्च ज्यादा होंगे, जिससे मन परेशान हो सकता है. सिरदर्द या आंखों में तकलीफ भी हो सकती है. पार्टनरशिप के काम में दिक्कतें आएंगी.

मकर: आज कमाई में उतार-चढ़ाव रहेगा. कोई गलत या भ्रमित करने वाली खबर मिल सकती है. यात्रा में परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार– तीनों ही औसत रहेंगे. 

कुंभ: आज व्यापार में चढ़ाव-उतार रहेगा. कोर्ट-कचहरी जैसे मामलों से दूर रहें. सेहत थोड़ी प्रभावित हो सकती है. प्रेम और बच्चों का समय अच्छा है. 

मीन: आज आपको अपमान या गलतफहमी का डर रह सकता है. यात्रा थोड़ी परेशानी भरी हो सकती है. सेहत ठीक-ठाक रहेगी. प्रेम और बच्चों के मामले थोड़े सामान्य रहेंगे.