ऊंटों को क्यों खिलाया जाता है जिंदा किंग कोबरा?
India Daily Live
2024/05/09 11:41:23 IST
रेगिस्तान का जहाज
ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. ये हरे पत्ते, पौधे और फल फूल खाता है.
Credit: Social media बिना पानी के रहने की आदत
ऊंट बिना पानी पिए कई दिनों तक रह सकता है, लेकिन जब पीता है को 100-150 लीटर गटक जाता है.
Credit: Social mediaऊंट को सांप खिलाया जाता है
लेकिन आपको पता है कि ऊंट को सांप खिलाया जाता है. इसके पीछे का कारण गजब है.
Credit: Social mediaअजीब बीमारी
दरअसल, ऊंट को एक अजीब बीमारी होती है. वे खाना-पीना छोड़ देते हैं. शरीर अकड़ने लगता है.
Credit: Social mediaइलाज के लिए खिलाया जाता है सांप
मध्य पूर्व में ऐसी मान्यता है कि ऊंट का इलाज करने के लिए उसे जहरीला सांप खिलाना जरूरी होता है.
Credit: Social mediaऊंट के मुंह में डाला जाता है सांप
ऊंट के मालिक उसके मुंह को खोलते हैं और जहरीला सांप डाल दिया जाता है. इसके बाद पानी डाल दिया जाता है जिससे वह सांप अंदर चला जाए.
Credit: Social mediaबीमारी को Hyam कहते हैं
इसके पीछे धार्मिक मान्यता है. इस बीमारी को Hyam कहते हैं. इसका मतलब 'जिंदा सांप निगलना' बताया जाता है.
Credit: Social mediaवैज्ञानिक प्रमाण नहीं
सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है जब जहर का असर कम होता है तो ऊंट ठीक होने लगता है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.
Credit: Social media