India Daily Webstory

क्या है 'मगरमच्छ के आंसू' वाली कहावत का मतलब


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/05/03 15:19:59 IST
मगरमच्छ के आंसू

मगरमच्छ के आंसू

    क्या आपने सुना है 'मगरमच्छ के आंसू' वाली कहावत? आइए जानें इसकी सच्चाई!

India Daily
Credit: Pinterest
कहां से शुरू हुई बात?

कहां से शुरू हुई बात?

    13वीं शताब्दी में लिखा गया कि मगरमच्छ शिकार खाते वक्त आंसू बहाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या सच में रोता है मगरमच्छ?

क्या सच में रोता है मगरमच्छ?

    हां, मगरमच्छ खाते समय आंसू बहाता है, लेकिन ये भावनाएं नहीं, शारीरिक कारण हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
वैज्ञानिकों ने खोला राज

वैज्ञानिकों ने खोला राज

    जबड़े की हरकत से हवा साइनस में जाती है, जिससे आंसू निकलते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
आंसुओं का असली काम

आंसुओं का असली काम

    ये आंसू आंखों को साफ रखते हैं, ताकि मगरमच्छ अच्छे से देख सके.

India Daily
Credit: Pinterest
भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं

भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं

    मगरमच्छ के आंसू दुख या पछतावे का प्रतीक नहीं, ये सिर्फ शारीरिक प्रक्रिया है.

India Daily
Credit: Pinterest
कहावत का सच

कहावत का सच

    ‘मगरमच्छ के आंसू’ कहावत झूठे दुख को दर्शाती है, पर इसका वैज्ञानिक आधार अलग है.

India Daily
Credit: Pinterest
खाते वक्त आंसू

खाते वक्त आंसू

    यह प्रक्रिया मगरमच्छ और उसके रिश्तेदारों में आम है, जो खाते वक्त आंसू बहाते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories