ये हैं सबसे डरावने और भूतिया किले, आज भी सुनाई देती हैं चीखें
Babli Rautela
2025/05/03 15:53:09 IST
भारत के सबसे भूतिया किले
भारत के इन किलों में छिपे हैं डरावने रहस्य, जहां रातें चीखों और परछाइयों से गूंजती हैं!
Credit: Pinterestभानगढ़ किला: भूतों का बसेरा
राजस्थान का यह किला इतना डरावना है कि सूर्यास्त के बाद प्रवेश वर्जित है. लोग बताते हैं, यहां आत्माएं भटकती हैं.
Credit: Pinterestशनिवार वाड़ा: चीखती रातें
पुणे के इस किले में एक राजकुमार की हत्या हुई. रात में 'काका मुझे बचाओ' की चीखें सुनाई देती हैं.
Credit: Pinterestफतेहपुर सीकरी: वीरान शहर का रहस्य
अकबर का यह शहर अचानक खाली हो गया. पर्यटक बताते हैं कि यहां अजीबोगरीब आवाजें गूंजती हैं.
Credit: Pinterestरायगढ़ किला: परछाइयों का डर
शिवाजी की राजधानी रहे इस किले में रात को रहस्यमयी परछाइयां और आवाजें लोगों को डराती हैं.
Credit: Pinterestमधु महल: मंत्रों की गूंज
मध्य प्रदेश का यह गुप्तकालीन किला सुनसान है. रात में मंत्रोच्चार और कदमों की आहट सुनाई देती है.
Credit: Pinterestरहस्यमयी इतिहास
ये किले न सिर्फ ऐतिहासिक हैं, बल्कि अनसुलझे रहस्यों और डरावनी कहानियों के लिए भी मशहूर हैं.
Credit: Pinterestडर और जिज्ञासा का मेल
विज्ञान इन्हें नकारे, पर इन किलों की डरावनी कहानियां आज भी लोगों को रोमांचित करती हैं.
Credit: Pinterest