
इन पौधों की वजह से घर में आते हैं सांप
India Daily Live
2024/05/03 23:31:07 IST

कई प्रकार के पौधे
लोग अपने गार्डन में कई प्रकार के पौधे लगाते हैं.
Credit: Social Media 
सांप होते हैं आकर्षित
लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिससे सांप आकर्षित होते हैं.
Credit: Social Media 
जैस्मीन
जैस्मीन के पौधे से भी सांप आकर्षित होते हैं. यह तेज खुशबू वाला पौधा होता है.
Credit: Social Media 
साइप्रस
साइप्रस के पौधे से भी सांप आकर्षित होते हैं. इसे लोग अपने घर में सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं.
Credit: Social Media 
छिप जाते हैं सांप
यह पौधा बेहद घना होता है कि इसमें सांप छिप जाते हैं.
Credit: Social Media 
क्लोवर
क्लोवर का पौधा भी इसी कड़ी में शामिल है. इसे सांपों का घर माना जाता है.
Credit: Social Media 
साइट्रस प्लांट
साइट्रस प्लांट के पास छोटे कीड़े-मकोड़े पाए जाते हैं. इस वजह से इस पौधे के पास भी सांप पाए जाने की आशंका रहता है.
Credit: Social Media 
आसानी से शिकार
सांप इस वजह से इन पौधों में छिप जाते हैं ताकि वे अपना आसानी से शिकार कर सकें.
Credit: Social Media