दुनिया के इस देश में नहीं हैं मच्छर


हर देश में मच्छर

    दुनिया के हर देश में कहीं न कहीं मच्छर पाए ही जाते हैं.

Credit: Social Media

बीमारियों का कारण

    मच्छर इंसानों का खून चूसते हैं. उनकी नींद खराब करते हैं और बीमारियों का कारण भी बनते हैं.

Credit: Social Media

लाखों मौतें

    आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में हर साल मच्छरों की वजह से 10 लाख लोगों की मौत होती है.

Credit: Social Media

आइसलैंड

    आइसलैंड दुनिया का अकेला देश है जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं.

Credit: Social Media

रहस्यमयी तथ्य

    यह वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए हैं कि आइसलैंड में मच्छर क्यों नहीं पाए जाते हैं. यह अभी भी बड़ा रहस्य बना हुआ है.

इतना ठंडा वातावरण भी नहीं

    यह देश अंटार्कटिका की तरह ठंडा नहीं है. इसके अलावा यहां तालाबों और झीलों की भी ठीक-ठाक संख्या है.

Credit: Social Media

खास वजह का पता नहीं

    आइसलैंड में ऐसी कोई खास वजह भी नहीं है कि वहां मच्छर ना पाए जाएं.

Credit: Social Media

पड़ोसी देश

    आइसलैंड के पड़ोसी देशों जैसे नॉर्वे, डेनमार्क और स्कॉटलैंड में भी मच्छर पाए जाते हैं.

Credit: Social Media
More Stories