महाकुंभ 2025 में पहुंचे इन विचित्र बाबाओं से मिलिए
Kamal Kumar Mishra
2025/01/08 14:32:08 IST
सिलेंडर बाबा
राजस्थान के भरतपुर में हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा जानकीदास 66 साल के हैं और उनकी दाढ़ी 21 फुट लंबी है. वे अपनी दाढ़ी से दो सिलेंडर उठाने में सक्षम हैं.
Credit: Social Mediaबाबा जिन्होंने पांच साल तक अपना हाथ ऊपर रखा है
दिगंबर हरिवंश गिरि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक संत और धार्मिक नेता हैं, जो महाकुंभ के दौरान प्रसिद्ध हुए. पिछले 5 सालों से वे हाथ ऊपर उठाए हुए हैं.
Credit: Social Mediaरुद्राक्ष बाबा
रुद्राक्ष बाबा महाकुंभ 2025 के संतों में से एक हैं. वे 108 रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, जिसमें कुल 11,000 मनके होते हैं.
Credit: Social Mediaकंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा हमेशा अपने साथ लैपटॉप रखते हैं और उस पर कार्टून देखना पसंद करते हैं. उन्हें गैजेट्स और तकनीक में खास दिलचस्पी है.
Credit: Social Mediaउंगलियों से भी लंबे नाखून वाले बाबा
महाकाल गिरी बाबा ने 9 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाया हुआ है. इस हाथ के नाखून उनकी उंगलियों से भी लंबे हो गए हैं. वे जोधपुर, राजस्थान से हैं.
Credit: Social Mediaडिजिटल मौनी बाबा
डिजिटल मौनी बाबा उदयपुर, राजस्थान से हैं. वे 12 साल से मौन व्रत का पालन कर रहे हैं. अपने अनुयायियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हैं.
Credit: Social Mediaएंबेसडर बाबा
एंबेसडर बाबा 35 वर्षों से विंटेज 1972 एंबेसडर कार में यात्रा कर रहे हैं. वे हमेशा अपनी एंबेसडर कार में ही पहुंचते हैं.
Credit: Social Mediaपर्यावरण बाबा
अगस्त 2016 में आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुणा गिरि ने वैष्णों देवी से लेकर कन्याकुमारी तक 27 लाख पौधों का वितरण किया था, इसलिए इन्हें पर्यावरण बाबा कहा जाता है.
Credit: Social Media