अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क का जलवा बरकरार, देखें दुनिया के अमीरों की लिस्ट


गौतम अडाणी

    ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. भारत के गौतम अडाणी ने इस बार सबको चौंका दिया है.

एशिया के सबसे अमीर इंसान

    गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है.

नंबर वन कौन?

    एशिया में भले ही भारत के दो दिग्गजों का जलवा है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर नंबर वन पर कोई और ही काबिज है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं मस्क

    ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 18.31 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.

दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस

    नंबर 2 पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं. उनकी नेटवर्थ 14.06 लाख करोड़ रुपये है.

तीसरे नंबर पर बर्नांड अरनॉल्ट

    तीसरे नंबर पर LVMH कपनी के बर्नांड अरनॉल्ट हैं. उनकी संपत्ति 13.98 लाख करोड़ रुपये है. और 11.48 लाख करोड़ रुपये के साथ बिल गेट्स चौथे नंबर पर हैं.

चौथे और पांचवे पर कौन?

    माइक्रोसॉफ्ट के ही स्टीव बॉल्मर 10.65 लाख करोड़ रुपये तो मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 10.48 लाख रुपये करोड़ के साथ 5 और छठे स्थान पर हैं.

7वें और 8वें पर कौन?

    गूगल के लैरी पेज 10.32 लाख करोड़ रुपये के साथ 7वें तो 10.15 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफे 8वें नंबर पर हैं.

9वें और 10वें पर कौन?

    ओरेकल के लैरी एलिसन 9.99 तो गूगल के सर्गी ब्रिन 9.74 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 9वें और 10वें स्थान पर हैं.

अंबानी और अडाणी

    लिस्ट में 8.12 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ भारत के गौतम अडाणी 12 नंबर पर तो 13वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं. अंबानी की नेटवर्थ 8.07 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, 11वें नंबर पर कार्लोंस स्लिम हैं. उनकी नेटवर्त 8.49 लाख करोड़ रुपये है.

More Stories