India Daily Webstory

+91 ही क्यों है भारत का कंट्री कोड? जानें पीछे की गणित


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2023/12/04 11:28:19 IST
आखिर भारत को +91 कोड क्यों मिला?

आखिर भारत को +91 कोड क्यों मिला?

    भारत का कंट्री कोड +91 है. क्या आपने यह सोचा है कि आखिर भारत को यही कंट्री कोड क्यों मिला है.

India Daily
क्या होता है कंट्री कोड?

क्या होता है कंट्री कोड?

    हर देश का एक कंट्री कोड होता है जिसे वहां उस देश के फोन नंबर से पहले लगाना होता है. तभी जाकर कॉल लगती है.

India Daily
किसलिए होता है इस्तेमाल:

किसलिए होता है इस्तेमाल:

    टेलिफोन नंबरिंग प्लान के तहत इन्हें बनाया गया है. किसी भी देश में कॉल करने के लिए इन कोड्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है.

India Daily
कंट्री कोड कौन करता है इश्यू?

कंट्री कोड कौन करता है इश्यू?

    ITU यानी इंटरनेशल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन इन कोड्स को अलॉट करते हैं. यह यूनाइटेड नेशन्स का हिस्सा है.

India Daily
ITU में कितने देश शामिल हैं?

ITU में कितने देश शामिल हैं?

    ITU में 193 देश शामिल हैं. सभी को कंट्री कोड इश्यू करने का काम इसी यूनियन का है.

India Daily
भारत का कोड कैसे बना?

भारत का कोड कैसे बना?

    किसी भी देश का कोड उसके जोन और उसके नंबर पर आधारित होता है. भारत 9th जोन का पहला देश है. इसलिए इसका कोड +91 है.

India Daily
9th जोन में कौन-कौन से देश हैं शामिल?

9th जोन में कौन-कौन से देश हैं शामिल?

    इस जोन में भारत के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.

India Daily
क्या हैं इनके नंबर?

क्या हैं इनके नंबर?

    पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93 और श्रीलंका का +94 है.

India Daily
तुर्की भी है शामिल?

तुर्की भी है शामिल?

    9th जोन में तुर्की भी शामिल है जिसका नंबर +90 है.

India Daily

India Country Code

    India Country Code

More Stories