India Daily Webstory

लोगों को घर बैठे ही खाना खिलाकर अरबों का मालिक बन गया ये लड़का


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/01/04 18:36:43 IST
लोग कई सालों से चला रहे हैं रेस्टोरेंट

लोग कई सालों से चला रहे हैं रेस्टोरेंट

    कई ऐसे लोग ऐसे हैं तो सालों से रेस्टोरेंट चला रहे हैं, लेकिन अभी तक भी करोड़पति नहीं बन पाए हैं.

India Daily
Credit: pexels
घर पर खाना खिलाकर बन गए अरबपति

घर पर खाना खिलाकर बन गए अरबपति

    वहीं, कुछ लोग खाना घर पर पहुंचाकर अरबपति बन चुके हैं.

India Daily
Credit: pexels
कौन हैं यह लड़का

कौन हैं यह लड़का

    हम बात कर रहे हैं जोमैटो के फाउंडर की.

India Daily
ये हैं जोमैटो के फाउंडर

ये हैं जोमैटो के फाउंडर

    जोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल हैं. इन्होंने जोमैटो ऐप की शुरुआत की थी.

India Daily
ऐसे की कंपनी की शुरुआत

ऐसे की कंपनी की शुरुआत

    आईआईटी से पास आउट दीपेंदर ने देखा कि जिस कंपनी में वे जॉब करते थे ,उसकी कैंटीन में खाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी.

India Daily
ऐसे पड़ी ऐप की नींव

ऐसे पड़ी ऐप की नींव

    इस समस्या को दूर करने के लिए उनको आइडिया आया और 2008 से उन्होंने फूडीबे नाम से वेबसाइट खोली.

India Daily
ये था काम

ये था काम

    इस कंपनी का काम आपके आसपास स्थित रेस्टोरेंट्स की जानकारी आपको देना था.

India Daily
2010 से बदली सूरत

2010 से बदली सूरत

    साल 2010 में इंफोएज के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने इस कंपनी में 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया और एक ईकॉमर्स कंपनी के लीगल नोटिस के बाद फूडीबे का नाम बदलकर जोमैटो रख दिया गया.

India Daily
24 देशों में पहुंची जोमैटो

24 देशों में पहुंची जोमैटो

    साल 2012 में जोमैटो टर्की और ब्राजील तक पहुंच गई. आज यह न्यूजीलैंड, फिलीपींस, आस्ट्रेलिया समेत 24 देशों में अपनी सुविधाएं दे रही है. इसके साथ ही ऊबर ईट्स, ब्लिंकिट जैसी कई कंपनियों को भी जोमैटो खरीद चुकी है.

India Daily
More Stories