दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं ये देश, जानें किस नंबर पर है भारत?


ग्लोबल करप्शन इंडेक्स की सूची में सामने आई बात

    ग्लोबल करप्शन इंडेक्स ने दो माह पहले एक सूची जारी की थी, जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी देशों की लिस्ट जारी की थी.

Credit: freepik

100 में जितना कम स्कोर उतना भ्रष्टाचारी है देश

    इस लिस्ट में 100 में से सबसे कम रेटिंग पाने वाला सबसे भ्रष्ट और 100 में से सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला देश सबसे ईमानदार की श्रेणी में रखा गया है.

Credit: freepik

180 देशों की जारी की गई थी लिस्ट

    इस लिस्ट में 180 देशों को रखा गया है. इसमें से करीब 2/3 से अधिक देशों का स्कोर 50 से भी नीचे हैं.

Credit: freepik

यह है दुनिया का सबसे ईमानदार देश

    दुनिया सबसे ईमानदार देश डेनमार्क बना है. इस देश ने 100 में से 90 अंक हासिल किए हैं. यह देश लगातार छह साल से इस पोजीशन पर काबिज है.

Credit: pexels

ये हैं दूसरे व तीसरे नंबर पर

    दूसरे नंबर पर 87 का स्कोर करने वाला फिनलैंड और 85 के स्कोर वाला न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. इसके साथ ही नार्वे ने 84 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान पाया है.

Credit: pexels

ये भी हैं ईमानदार देश

    इसमें पांचवे पर सिंगापुर (83), छठवें पर स्वीडन (82), स्विट्जरलैंड (82), नीदरलैंड (79) और जर्मनी का स्कोर 78 व लक्जमबर्ग का स्कोर 78 है.

Credit: pexels

ये हैं सबसे भ्रष्टाचारी देश

    भ्रष्टाचारी देशों की सूची में सोमलिया अव्वल है. इसने 100 में 11 प्वाइंट प्राप्त किए है. वेनेजुएला ने 13, दक्षिण सूडान ने 13, यमन ने 16 अंक प्राप्त किए हैं.

Credit: pexels

इन देशों में भी है भ्रष्टाचार

    निकाराहुआ ने 17, उत्तर कोरिया ने भी 17, हैती (17), इक्वेटोरियल गिनी (17), तुर्कमेनिस्तान (18) और लीबिया ने भी 18 अंक का स्कोर प्राप्त किया है.

Credit: unsplash

इस नंबर पर है भारत

    सबसे भ्रष्ट देशों की सूची में भारत 39 का स्कोर करके 93वें स्थान पर है. पिछले साल यह 85वें नंबर पर था. इसका अर्थ है कि साल 2023 में भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा है.

Credit: pexels

इस नंबर पर हैं पड़ोसी

    पाकिस्तान 134 वें नंबर पर 29 अंक लेकर है.श्रीलंका को 34, अफगानिस्ता और म्यांमार को 20, चीन को 42, बांग्लादेश को 24 अंक मिले हैं.

Credit: unsplash
More Stories