FY24 में रिटर्न के बादशाह रहे हैं ये 9 Equity Mutual Funds!
India Daily Live
2024/03/30 15:26:39 IST
Quant Value Fund
इस फंड में निवेश पर निवेशकों को 77.44 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.
Credit: freepikQuant Mid Cap Fund
इस मिडकैप फंड में निवेश करने वालों को FY24 में 63.93% का रिटर्न मिला है.
Credit: freepikInvesco India Focused Fund
इस फंड में निवेश करने वालों को इस वित्त वर्ष में 63.88% का रिटर्न मिला है.
Credit: freepik Quant Large & Mid Cap Fund
इस लॉर्ज और मिड कैप फंड में SIP के किए गए निवेश में 63.72% का रिटर्न मिला है.
Credit: freepikITI Mid Cap Fund
इस मिडकैप फंड में किए गए SIP निवेश पर ग्राहकों को 61.13% रिटर्न मिला है.
Credit: freepikQuant Flexi Cap Fund and Bank of India Flexi Cap Fund
इन दोनों फंड्स में 58.29 और 58.16 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.
Credit: freepikMotilal Oswal Midcap Fund
इस मिडकैप फंड में एसआईपी निवेश पर 57.69% का रिटर्न मिला है.
Credit: freepikSBI Long Term Equity Fund
ईएलएसएस की इस पुरानी स्कीम में निवेश करने वाले को 57.33% का रिटर्न मिला है.
Credit: freepik Quant Small Cap Fund
इस स्मॉलकैप फंड में SIP निवेश पर 57% का रिटर्न मिला है.
Credit: pexels