India Daily Webstory

बेहद कम बजट में घर ला सकते हैं धांसू फीचर्स वाली ये 8 इलेक्ट्रिक कारें


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2023/11/09 21:52:02 IST

MG Comet EV

    इस कार के एक्स शो रूम प्राइज की शुरुआत 7.98 लाख से होती है. सिंगल चार्ज में यह 230 किमी तक चली जाती है.

India Daily

Tata Tiago EV

    टाटा टियागो ईवी का शोरूम प्राइज 8.69 लाख से शुरू होता है. फुल चार्ज में यह 315 किमी जाती है.

India Daily

Mahindra E Verito

    महिंद्रा की ई-वरीटो का एक्स शोरूम प्राइज 10.15 लाख रुपये है और यह सिंगल चार्ज 100 किमी से अधिक जाती है.

India Daily

Citroen eC3

    सिट्रोएन ईसी3 का एक्स शोरूम प्राइस 11.50 लाख रुपये हैं और सिंगल चार्ज पर यह 320 किमी तक जाती है.

India Daily

Tata Tigor EV

    इस कार का शोरूम प्राइज 12.49 लाख रुपये है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 315 किमी तक जा सकते हैं.

India Daily

Tata Nexon EV Prime

    इस कार का एक्स शोरूम प्राइज 14.49 लाख रुपये से शुरू होता है. यह सिंगल चार्ज में 312 किमी की दूरी तय कर सकती है.

India Daily

Mahindra XUV400

    इसका एक्स शोरूम प्राइज 15.99 लाख से शुरू होता है. यह सिंगल चार्ज में 456 किमी तक जाती है.

India Daily

Tata Nexon EV Max

    इस कार का एक्स शोरूम प्राइज 16.49 लाख रुपये से शुरु होता है. यह एक फुल चार्ज में 453 किमी तक चलती है.

India Daily
More Stories