India Daily Webstory

क्या होता है Black Box जिसमें छिपे होते हैं एयरक्राफ्ट के राज?


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/20 12:13:01 IST
ब्लैक बॉक्स

ब्लैक बॉक्स

    इसे फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर कहा जाता है. यह एयरप्लेन की हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है.

India Daily
Credit: Google
दो ब्लैक बॉक्स

दो ब्लैक बॉक्स

    एक एयरप्लेन के आगे और और दूसरा पीछे रखा होता है जो उन बातों का पता लगाने में मदद करता है जो विमान दुर्घटना का कारण बनती हैं.

India Daily
Credit: Canva
किससे बना होता है

किससे बना होता है

    ब्लैक बॉक्स टाइटेनियम से बना होता है. ऐसे में सुमद्र में गिरने या ऊंचाई से गिरने के बाद किसी भी झटके को झेलने की ताकत देता है.

Credit: Google

दो अलग-अलग बॉक्स

    फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के अलग-अलग काम होते हैं.

फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर

    इस बॉक्स में डायरेक्शन, हाइट, फ्यूल, स्पीड, केबिन टैम्प्रेचर आदि के बारे में जानकारी होती है.

Credit: Google

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर

    यह किसी भी दुर्घटना से पहले इंजन, इमरजेंसी अलार्म, केबिन और कॉकपिट की आवाज को रिकॉर्ड करता है.

Credit: Canva

कितना मजबूत होता है

    यह बिना बिजली के 30 दिनों तक काम कर सकता है. यह 11000°C का तापमान झेल सकता है.

Credit: Google

आवाज पहचानना

    हादसे के बाद इंवेस्टिगेटर इसकी आवाज 2 से 3 किलोमीटर दूर से भी पहचान लेता है.

Credit: Canva

दुर्घटना में अहम

    विमान दुर्घटनाओं की जांच में यह ब्लैक बॉक्स अहम भूमिका निभाता है.

Credit: Canva
More Stories