हलाल सर्टिफाइड का क्या है मतलब? यहां समझिए पूरी बात


2023/11/18 11:50:30 IST

    हलाल एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है अनुमेय या वैध. हलाल इस्लाम और उसके भोजन कानून विशेष रूप से मांस से संबंधित है.

Credit: _____________________

    हलाल सर्टिफाइड का मतलब है कि खाने वाला प्रोडेक्ट शुद्ध है और इस्लामी कानून के अनुरूप तैयार किया गया है.

Credit: _____________________

    उस प्रोडेक्ट को हलाल सर्टिफाइड नहीं माना जा सकता है जिसमें हराम सामग्री शामिल है, जैसे प्रोडेक्ट में मरे हुए जानवर या पशु का कोई हिस्सा.

Credit: _____________________

    हलाल को लेकर इस्लाम में मान्यता है कि जानवरों को मारने के लिए धाबीहा यानी गले की नस और श्वासनली को काटकर मारना जरूरी है.

Credit: _____________________

    केवल एक मुस्लिम व्यक्ति ही जानवर को मार सकता है. कई जगहों पर यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर यहूदी और ईसाई हलाल प्रक्रिया का पालन कर जानवरों को मारते हैं, तो यह मांस इस्लामिक नियमों के अनुसार हलाल है.

Credit: _____________________

    भारत में सरकारी संस्था ऐसा कोई सर्टिफिकेशन जारी नहीं करती. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, भारत में जमीयत-उलमा-ए-महाराष्ट्र और जमीयत-उलमा-ए-हिंद हलाल ट्रस्ट के रूप में जाने वाले दो महत्वपूर्ण संगठन थे.

Credit: _____________________

    अरब के देशों के जहां एक मजिस्ट्रेट हलाल सर्टिफिकेशन देता है, भारत में कोई कानूनी ऑथोरिटी नहीं है जो ये जारी करती है.

Credit: _____________________

View More Web Stories