श्रीलंका में शुरू हुई UPI सर्विस, वो 7 देश जिनसे भारत कर चुका है डील
Antriksh Singh
2024/02/13 06:43:11 IST
आसानी से भुगतान करने की सुविधा
सोमवार को श्रीलंका और मॉरिशस में भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया.
Credit: Social Mediaयूपीआई ग्लोबल हो गया
सरकार ने बताया है कि "यूपीआई ग्लोबल हो गया है! भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस श्रीलंका और मॉरिशस में लॉन्च के साथ अंतरराष्ट्रीय हो गया है!
Credit: Social Mediaविदेशों में भी टेंशन नहीं
यानी इन देशों में अब आप अपने फोन से ही आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.
Credit: Social Media'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड'
सरकार ने इसको तुरंत और आसान पेमेंट का तरीका बताते हुए कहा कि ये 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' का उदाहरण है.
Credit: Social Media7 देशों में UPI के जरिए भुगतान
भारत लगातार यूपीआई को दुनियाभर में फैलाने का प्रयास कर रहा है. अब कुल 7 देशों में इस ऐप के जरिए भुगतान किया जा सकता है.
Credit: Social Mediaफ्रांस में भी है यूपीआई
इन सात देशों में फ्रांस जैसा विकसित देश भी है. यूएई, सिंगापुर जैसे एशिया के विकसित देश हैं.
Credit: Social Mediaभूटान पहला देश था
इसके अलावा भूटान और नेपाल में भी यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकता है. भूटान पहला देश था जिसने BHIM ऐप के माध्यम से यूपीआई लेनदेन को सक्षम किया था
Credit: Social MediaG20 मीटिंग में दिखाया था
पिछले साल, G20 मीटिंग में भी भारत ने यूपीआई सिस्टम को दिखाया था, जिससे वहां मौजूद लोगों ने सीधे अपने फोन से पेमेंट का अनुभव किया.
Credit: Social Mediaक्या है यूपीआई
यूपीआई रियल टाइम में तुरंत भुगतान प्रणाली है जो मोबाइल फोन के माध्यम से बैंकों के बीच लेनदेन को आसान बनाती है.
Credit: Social Media