श्रीलंका में शुरू हुई UPI सर्विस, वो 7 देश जिनसे भारत कर चुका है डील
Antriksh Singh
13 Feb 2024
आसानी से भुगतान करने की सुविधा
सोमवार को श्रीलंका और मॉरिशस में भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया.
यूपीआई ग्लोबल हो गया
सरकार ने बताया है कि "यूपीआई ग्लोबल हो गया है! भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस श्रीलंका और मॉरिशस में लॉन्च के साथ अंतरराष्ट्रीय हो गया है!
विदेशों में भी टेंशन नहीं
यानी इन देशों में अब आप अपने फोन से ही आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.
'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड'
सरकार ने इसको तुरंत और आसान पेमेंट का तरीका बताते हुए कहा कि ये 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' का उदाहरण है.
7 देशों में UPI के जरिए भुगतान
भारत लगातार यूपीआई को दुनियाभर में फैलाने का प्रयास कर रहा है. अब कुल 7 देशों में इस ऐप के जरिए भुगतान किया जा सकता है.
फ्रांस में भी है यूपीआई
इन सात देशों में फ्रांस जैसा विकसित देश भी है. यूएई, सिंगापुर जैसे एशिया के विकसित देश हैं.
भूटान पहला देश था
इसके अलावा भूटान और नेपाल में भी यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकता है. भूटान पहला देश था जिसने BHIM ऐप के माध्यम से यूपीआई लेनदेन को सक्षम किया था
G20 मीटिंग में दिखाया था
पिछले साल, G20 मीटिंग में भी भारत ने यूपीआई सिस्टम को दिखाया था, जिससे वहां मौजूद लोगों ने सीधे अपने फोन से पेमेंट का अनुभव किया.
क्या है यूपीआई
यूपीआई रियल टाइम में तुरंत भुगतान प्रणाली है जो मोबाइल फोन के माध्यम से बैंकों के बीच लेनदेन को आसान बनाती है.