इन 5 शेयर ने 6 महीने में भर दिया निवेशकों का खजाना, नहीं गिन पा रहे पैसे
India Daily Live
2024/05/23 16:34:37 IST
भारतीय शेयर बाजार
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Credit: Social Media ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार
सेंसेक्स 1196 अंक बढ़कर 75418 पर तो निफ्टी फिफ्टी 369 अंक बढ़कर ऑल टाइम हाई 22967 पर बंद हुए.
Credit: Social Mediaचुनावी मौसम
चुनावी मौसम में कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिए हैं.
Credit: Social MediaSaregama India Ltd
सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. वर्तमान में इस शेयर की वैल्यू 469 रुपये है.
Credit: Social MediaAdani Power Share
पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 79 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इस शेयर की वैल्यू 711 रुपये है.
Credit: Social MediaJio Financial Services Ltd
जियो फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 62 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयर 367 के प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं.
Credit: Social MediaTaj GVK Hotels
इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. 23 मई को यह शेयर 386 के स्तर पर बंद हुआ
Credit: Social MediaPower Grid
इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 23 मई को यह 319 के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
The India Daily Live किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Credit: Social Media