5 बेस्ट EV स्कूटर जो बचाएंगे आपका ढेर सारा पैसा!
Gyanendra Tiwari
2024/03/11 18:34:28 IST
EV का चलन
आज के समय में EV का चलन बढ़ गया. भारत सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है.
Credit: Social Media 5 बेस्ट EV स्कूटर
आज हम आपको 5 बेस्ट EV स्कूटर के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं और आपका पैसा बचा सकते हैं.
Credit: FreepikAther 450 Apex
इस स्कूटर की बैटरी 5 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 1,88,999 रुपये है.
Credit: Social MediaBajaj Chetak
बजाज का ईवी स्कूटर चेतक 4 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज होता है. एक बार चार्ज करने पर यह 126 किलोमीटर तक चलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,35,463 से 1,44,463 रुपये तक है.
Credit: Social MediaOla S1 Pro Gen 2
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है.
Credit: Social MediaHero Vida V1 Pro
हीरो की ईवी स्कूटर की पसंद काफी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 26 हजार रुपये है.
Credit: Social MediaTVS iQube
टीवीएस की iQube स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,55,600 से लेकर 1,62,290 रुपये तक है.
Credit: Social Media