ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ये कंपनी देने जा रही भारी भरकम डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट
Sagar Bhardwaj
2024/03/23 08:39:06 IST
क्या होता है डिविडेंड
कंपनियां अपने लाभ का कुछ हिस्सा डिविडेंड के तौर पर अपने शेयर होल्डर को देती हैं.
Credit: Freepikटीवीएस होल्डिंग्स ने किया डिविडेंड का ऐलान
टीवीएस होल्डिंग्स जिसे पूर्व में सुंदर क्लेटन कहा जाता था, ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को 94 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Credit: Googleकंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है.
Credit: Googleक्या है रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2 अप्रैल 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है.
Credit: Freepikअब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
यहं बता दें कि यह कंपनी द्वारा दिया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.
Credit: Googleडिविडेंड पेमेंट डेट
रिकॉर्ड डेट के 30 दिनों के भीतर आपके खाते में डिविडेंड की राशि आ जाएगी.
Credit: Freepikआखिरी बार कब दिया था डिविडेंड
इससे पहले आखिरी बार कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड फरवरी 2023 में 59 रुपए प्रति शेयर दिया था.
Credit: Google