बिजली का बिल आधा कर देंगे ये 7 ट्रिक्स


Mohit Tiwari
2023/11/13 21:32:58 IST

इन ट्रिक्स को अपनाएं

    अगर आप भी बिजली के ज्यादा बिल से परेशान हैं तो कुछ ट्रिक्स से आपका बिजली का बिल कम हो सकता है.

इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की रेटिंग का रखें ख्याल

    आप जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंस को खरीदें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि वह 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट हो.

एसी का तापमान ज्यादा कम न करें

    आपको एसी को 24 डिग्री पर से कम पर नहीं चलाना चाहिए. आपकी विंडो एसी हो या split, पर इस टेम्परेचर पर ही एसी को चलाएं.

दिन में लाइट रखें बंद

    घर में दिन के समय आपको हर की लाइट बंद रखनी चाहिए. इसके साथ ही घर पर एलईडी बल्ब लगाएं.

फ्रिज का ऐसे करें इस्तेमाल

    बिजली का बिल कम आए इसलिए आपको आपको फ्रिज को बार-बार खोलना नहीं चाहिए. इसके साथ ही फ्रिज में अधिक गर्म चीजें भी नहीं रखनी चाहिए.

चार्जिंग बाद हटा दें चार्जर

    मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के बाद चार्जर के प्लग को निकाल लें. इसको चार्जिंग के लिए पोर्ट में लगा न रहने दें.

कम वाट वाले लें पंखे

    अब मार्केट में 35 वाट वाले पंखे मिलने लगे हैं. इस कारण आपको ज्यादा वाट वाले पंखों को हटा देना चाहिए.

ऐसे चलाएं वाशिंग मशीन

    वाशिंग मशीन में उचित पानी का उपयोग करें और टाइमर कम सेट करें.

More Stories