टाटा के इस शेयर में आई 59000% की तेजी, DMart के मालिक ने भी लगाया दांव


Mohit Tiwari
2024/02/12 22:14:07 IST

दो दिन में चढ़े 27%

    टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर के भाव महज 2 दिन में 27 प्रतिशत चढ़ गए हैं.

Credit: google

लॉन्ग टर्म निवेशकों को मिला है छप्परफाड़ रिटर्न

    टाटा की इस कंपनी के लॉन्ग टर्म निवेशको को 59000 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है.

Credit: google

कौन सी है यह कंपनी?

    यह टाटा ग्रुप की ट्रेंट कंपनी है. इसके शेयर्स पर कई दिग्गजों ने भी दांव लगाया है.

Credit: google

डी मार्ट के मालिक ने भी लगाया है दांव

    टाटा की इस कंपनी के शेयर पर डी मार्ट के ऑनर राधाकृष्ण दमानी ने भी दांव लगाया है.

Credit: google

खरीदे हैं इतने शेयर

    राधाकृष्ण दमानी के पास ट्रेंट 54,21, 131 शेयर हैं. यानि कंपनी में 1.52 पर्सेंट की हिस्सेदारी है.

Credit: google

बीते सालों में आई है ताबड़तोड़ तेजी

    बीते कुछ सालों में ट्रेंट के शेयर प्राइस में ताबड़तोड़स की तेजी आई है. इसके शेयर प्राइस 8 फरवरी 2022 को 6.36 रुपये पर थे.

Credit: pexels

2024 में इतना हो गया भाव

    कंपनी का शेयर प्राइस 9 फरवरी 2024 को 3855.15 रुपये पर पहुंच गया है.

Credit: pexels

पांच साल में मिला है इतने प्रतिशत का रिटर्न

    इस कंपनी के शेयर ने 2002 से 2024 के बीच 59645% का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में ट्रेंट के शेयर्स में 1035 प्रतिशत का उछाल आया है.

Credit: pexels

ये रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

    ट्रेंट के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई 3935.85 रुपये व लो 1250.95 रहा है.

Credit: pexels
More Stories