बाइक चलाने वालों को क्यों नहीं देना होता है टोल टैक्स?
Babli Rautela
2025/10/29 15:11:04 IST
टोल प्लाजा का नियम
हाइवे या एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान टोल गेट पर रुकना तो बनता है. चाहे कार हो या ट्रक, हर वाहन को अपनी क्षमता के आधार पर शुल्क चुकाना पड़ता है, जो सड़क रखरखाव के लिए जरूरी होता है.
Credit: Pinterestबाइक की खास छूट
लेकिन दोपहिया वाहनों पर ये बोझ नहीं पड़ता. मोटरसाइकिल सवारों को आमतौर पर टोल से मुक्ति मिलती है, जो लाखों राइडर्स के लिए राहत का सबब है.
Credit: Pinterestवजन का कम प्रभाव
दोपहिया का वजन चार पहियों वाले वाहनों से काफी हल्का होता है. इससे सड़क पर न्यूनतम दबाव पड़ता है, जो रखरखाव लागत को कम रखने में मदद करता है.
Credit: Pinterestजगह की बचत
बाइक सड़क पर कम स्पेस घेरती है, जिससे ट्रैफिक फ्लो सुगम रहता है. भारी वाहनों की तुलना में ये कम जगह लेने वाली होती है, बिना किसी जाम की चिंता के.
Credit: Pinterestसीमित लोड क्षमता
इसके ऊपर ज्यादा माल ढोना मुश्किल होता है. बाइक मुख्यतः व्यक्तिगत यात्रा के लिए डिजाइन की जाती है, न कि कमर्शियल परिवहन के लिए.
Credit: Pinterestसड़क क्षति से सुरक्षा
देखभाल के लिहाज से बाइक सड़क को कम हानि पहुंचाती है. हल्के पहियों से गड्ढे या दरारें कम बनती हैं, जो लंबे समय तक हाइवे की उम्र बढ़ाती हैं.
Credit: Pinterestभारी वाहनों का बोझ
वहीं, बस या ट्रक जैसे वाहन सड़क पर भारी दबाव डालते हैं. इनके कारण मरम्मत का खर्च बढ़ जाता है, इसलिए इनसे ज्यादा टोल वसूला जाता है.
Credit: Pinterestनीतिगत फैसला
सरकारी नीतियां भी दोपहिया को प्रोत्साहित करती हैं, क्योंकि ये पर्यावरण-अनुकूल और ईंधन-किफायती हैं. टोल छूट से आम आदमी की जेब ढीली नहीं होती.
Credit: Pinterestभविष्य की संभावनाएं
हालांकि, कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी छूट की बात चल रही है. क्या ये छूट बनी रहेगी? आने वाले वर्षों में बदलाव संभव हैं.
Credit: Pinterest