India Daily Webstory

2900 के पार पहुंचा 2 रुपये वाला शेयर, रिटर्न इतना कि निवेशक बन गए करोड़पति


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/07 11:31:16 IST
5 साल में दिया 81 हजार से ज्यादा का रिटर्न

5 साल में दिया 81 हजार से ज्यादा का रिटर्न

    बीते 5 साल में कंपनी के शेयर्स प्राइस में 81.480.38 % का उछाल आया है.

India Daily
Credit: pexels
 3 रुपये के प्राइस के 2900 के पहुंचा पार

3 रुपये के प्राइस के 2900 के पहुंचा पार

    10 मई 2019 में कंपनी का शेयर प्राइस 3.67 रुपये था. यह अब 7 मई 2024 को 2992 पर पहुंच गया है.

India Daily
Credit: pexels
बीते 1 साल में मिला 1400 % से ज्यादा का रिटर्न

बीते 1 साल में मिला 1400 % से ज्यादा का रिटर्न

    बीते 1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 1,429.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम Waaree Renewable Technologies Ltd है. जो सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करती है.

Credit: google

इतना है मार्केट कैप

    इस कंपनी का मार्केट कैप 28.48 हजार करोड़ रुपये है.

Credit: pexels

ये रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

    कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 3,037.75 रहा है. 52 हफ्ते का लो 157.02 रुपये रहा है.

Credit: pexels

6 महीने में दिया है बंपर रिटर्न

    बीते 6 महीनों की बात करें तो कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को 995.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Credit: pexels

बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

    कंपनी ने साल 2014 की जुलाई में अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी दिए थे.

Credit: pexels

इस रेशियों में बांटे थे शेयर

    इस कंपनी ने हर 10 शेयर पर निवेशकों को 57 बोनस शेयर दिए थे. मार्च 2024 में कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर्स में बांटा है.

Credit: pexels
More Stories