खुल गई Anil Ambani की किस्मत! 2800 पर्सेंट बढ़ गई कंपनी के शेयर की कीमत


Mohit Tiwari
2024/04/04 16:40:17 IST

4 साल में मिला 2800% से ज्यादा का रिटर्न

    बीते 4 सालों में अनिल अंबानी की कंपनी ने 2858 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम रिलायंस पावर है. इसके शेयर प्राइस में लगातार अपर सर्किट लग रहा है.

Credit: google

इतना पहुंच गया प्राइस

    रिलायंस पावर का शेयर प्राइस गुरुवार को 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Credit: pexels

अपर सर्किट पर लग रहे अपर सर्किट

    रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है.

Credit: pexels

यह रहा है 52 हफ्ते का हाई और लो

    रिलायंस पावर का 52 हफ्ते का हाई 33.43 और लो 10.30 रुपये रहा है.

Credit: pexels

1 साल में मिला इतने प्रतिशत का रिटर्न

    बीते 1 साल में शेयर प्राइस में 210 प्रतिशत की तेजी आई है.

Credit: pexels

6 महीने में 75 प्रतिशत से ऊपर बढ़ गए भाव

    6 महीने के अंदर रिलायंस पावर के शेयर्स में 79 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. बीते 6 माह में कंपनी के शेयर प्राइस 18.76 से 33 के पार पहुंच गए हैं.

Credit: pexels

1 महीने में इतने प्रतिशत बढ़ा रेट

    रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में बीते 1 महीने में 43 प्रतिशत का उछाल आया है.

Credit: pexels

इन बैंकों का चुकाया है कर्ज

    रिलायंस पावर ने आईसीआईसीआई, एक्सिस और Dbs बैंक का कर्ज चुका दिया है.

Credit: google
More Stories