10 हजार के बना दिए 3 लाख, निवेशकों को मालामाल कर रहा यह मल्टीबैगर


Mohit Tiwari
25 Feb 2024

10 साल में दिया 3000% का रिटर्न

    aegis logistic के शेयर प्राइस 10 साल 3000 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.

पोजीशनल निवेशक हुए मालामाल

    10 साल पहले जिन निवेशकों ने 10 हजार रुपये लगाया होगा, वो आज 3 लाख बन गया है.

एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी

    पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 15 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है.

6 महीने में हुआ 18 प्रतिशत तक फायदा

    जिन निवेशकों ने 6 महीने के लिए शेयर होल्ड करके रखा होगा, उनको 18 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

58% हिस्सा है प्रमोटर्स के पास

    इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास शेयर का 58% हिस्सा है.

पब्लिक के पास है इतना शेयर

    पब्लिक के पास इस कंपनी का 41.9 प्रतिशत हिस्सा है.

म्यूच्यूअल फंड्स के पास है इतनी हिस्सेदारी

    शेयर होल्डिंग में म्यूच्यूअल फंड्स के पास 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

विदेशी निवेशकों का है इतना शेयर

    इसमें विदेशी निवेशकों का शेयर 17 प्रतिशत है.

दिसंबर की तिमाही में रहा इतना प्रॉफिट

    दिसंबर की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 152 करोड़ रुपये रहा है.

सालाना मिला इतना फायदा

    सालाना आधार पर प्रॉफिट में 7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

रेवन्यू में दिखी गिरावट

    कंपनी के रेवन्यू में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर तर कंपनी का कुल रेवन्यू 1873 करोड़ रुपये रहा है.

More Stories