भारी डिस्काउंट पर शेयर बेच रहा है यह बैंक, खरीदने को लगा निवेशकों का तांता


India Daily Live
2024/02/23 19:22:50 IST

कौन सा है यह बैंक?

    इस बैंक का नाम साउथ इंडियन बैंक है.

Credit: google

शेयर्स प्राइस में हुई 10% की वृद्धि

    इस बैंक के शेयर प्राइस में बीते गुरुवार को 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. यह 32.54 रुपये से 35.95 पर पहुंच गए हैं.

Credit: freepik

एक साल में दिया है 100% से ज्यादा का रिटर्न

    इस बैंक के शेयर ने एक साल में 114.41% का रिटर्न दिया है.

Credit: freepik

2 साल में 300% से ज्यादा हुए है हैं प्राइस

    इसके शेयर प्राइस 2 साल में 334.84% तक बढ़ गए हैं.

Credit: freepik

इतने करोड़ रुपये जुटाने की बनाई है योजना

    बैंक ने राइट्स इश्यू के जरिए 1151 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान किया है.

Credit: freepik

इतने करोड़ शेयर करेगा जारी

    बैंक 52.31 करोड़ राइट शेयर जारी करने वाला है.

Credit: freepik

ये है रिकॉर्ड डेट

    राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 27 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. वहीं राइट्स इश्यू 6 मार्च से 20 मार्च 2024 तक खुला रहेगा.

Credit: freepik

ये होंगे पात्र

    इस बैंक के शेयरधारक अपने पास मौजूद प्रत्येक चार शेयर्स में से एक राइट शेयर प्राप्त कर सकेंगे.

Credit: freepik

यह होगा राइट शेयर का प्राइस

    राइट्स इश्यू की कीमत 22 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है. यह बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 35% तक कम है.

Credit: freepik
More Stories