India Daily Webstory

3 रुपये से 164 पर पहुंचा यह मल्टीबैगर, अब कंपनी देगी 1 पर 2 बोनस शेयर


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/11 21:30:25 IST
5025%  का दिया है रिटर्न

5025% का दिया है रिटर्न

    एक मल्टीबैगर शेयर ने बीते 3 सालों में 5025 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

India Daily
Credit: pexels
 कौन सी है यह कंपनी

कौन सी है यह कंपनी

    इस कंपनी का नाम इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स हैं.

India Daily
Credit: pexels
2021 में इतना था शेयर प्राइस

2021 में इतना था शेयर प्राइस

    18 फरवरी 201 में इस कंपनी के शेयर 3.20 रुपये पर थे. वहीं, 9 फरवरी 2024 को शेयर 164 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहे थे.

India Daily
Credit: pexels
52 हफ्ते का यह है हाई

52 हफ्ते का यह है हाई

    इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई लेवल 168.90 रुपये है. वहीं लो लेवल 12.82 रुपये है.

India Daily
Credit: pexels
1 साल में आई 1100% की तेजी

1 साल में आई 1100% की तेजी

    13 फरवरी 2023 के शेयर प्राइस 12.82 रुपये थे. वहीं, 9 फरवरी 2024 को यह 164 रुपये पर पहुंच गए थे.

India Daily
Credit: pexels
1 महीने में आई 33 प्रतिशत की तेजी

1 महीने में आई 33 प्रतिशत की तेजी

    पिछले 1 माह में कंपनी के शेयर्स में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

India Daily
Credit: pexels
अब देगी तोहफा

अब देगी तोहफा

    अब कंपनी हर एक शेयर पर 2 शेयर का तोहफा देने जा रही है.

India Daily
Credit: pexels
यह है रिकॉर्ड डेट

यह है रिकॉर्ड डेट

    बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2024 फिक्स हुई है.

India Daily
Credit: pexels
पहली बार दे रही है बोनस

पहली बार दे रही है बोनस

    कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर दे रही है.

India Daily
Credit: pexels
More Stories