
3 रुपये से 164 पर पहुंचा यह मल्टीबैगर, अब कंपनी देगी 1 पर 2 बोनस शेयर
Mohit Tiwari
2024/02/11 21:30:25 IST

5025% का दिया है रिटर्न
एक मल्टीबैगर शेयर ने बीते 3 सालों में 5025 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: pexels
कौन सी है यह कंपनी
इस कंपनी का नाम इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स हैं.
Credit: pexels
2021 में इतना था शेयर प्राइस
18 फरवरी 201 में इस कंपनी के शेयर 3.20 रुपये पर थे. वहीं, 9 फरवरी 2024 को शेयर 164 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहे थे.
Credit: pexels
52 हफ्ते का यह है हाई
इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई लेवल 168.90 रुपये है. वहीं लो लेवल 12.82 रुपये है.
Credit: pexels
1 साल में आई 1100% की तेजी
13 फरवरी 2023 के शेयर प्राइस 12.82 रुपये थे. वहीं, 9 फरवरी 2024 को यह 164 रुपये पर पहुंच गए थे.
Credit: pexels
1 महीने में आई 33 प्रतिशत की तेजी
पिछले 1 माह में कंपनी के शेयर्स में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
Credit: pexels
अब देगी तोहफा
अब कंपनी हर एक शेयर पर 2 शेयर का तोहफा देने जा रही है.
Credit: pexels
यह है रिकॉर्ड डेट
बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2024 फिक्स हुई है.
Credit: pexels
पहली बार दे रही है बोनस
कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर दे रही है.
Credit: pexels