साढे़ 3 महीने में 156% का बंपर रिटर्न, निवेशकों को मालामाल कर रहे इस सरकारी कंपनी के शेयर


2023 में लिस्ट हुई थी कंपनी

    यह सरकारी कंपनी बीते 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुई थी.

Credit: pexels

इतना था प्राइस बैंड

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर था.

Credit: pexels

इतने प्रतिशत की आई तेजी

    अभी 3 माह के भीतर इस कंपनी के शेयर प्राइस में करीब 156.49 प्रतिशत की तेजी आई है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd है. इस सरकारी कंपनी को IREDA के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: pexels

इतना है मार्केट कैप

    IREDA का मार्केट कैप 43.23 हजार करोड़ रुपये है.

Credit: pexels

इतना है 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 214.80 और 52 हफ्ते का लो 50 रुपये रहा था.

Credit: pexels

इतने रुपये पर लिस्ट हुआ था शेयर

    इसका शेयर 1 दिसंबर 2023 को 61.75 रुपये पर लिस्ट हुआ था

Credit: pexels

आय में हुई है इतनी वृद्धि

    इस चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई है.

Credit: pexels

1 महीने में इतना बढ़ा दाम

    इस कंपनी के शेयर प्राइस 1 महीने में 27.94 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.

Credit: pexels
More Stories