1 साल में 964.22% का छप्परफाड़ रिटर्न, 1 साल में 25 से 275 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर


दिया है छप्परफाड़ रिटर्न

    एक आईटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर प्राइस में बंपर तेजी आई है. बीते 1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस 964.22% से अधिक बढ़ गए हैं.

Credit: pexels

तीन महीने में आया 379 प्रतिशत का उछाल

    इस कंपनी के शेयर प्राइस में बीते तीन माह में 379 प्रतिशत का उछाल आया है.

Credit: pexels

61 से 286 रुपये पहुंचा भाव

    बीते 23 जनवरी 2024 को कंपनी का शेयर प्राइस 61.73 रुपये पर था. वहीं, 22 अप्रैल 2024 को इसके शेयर प्राइस 286.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम आरएस सॉफ्टवेयर है. यह आईटी फील्ड की कंपनी है.

Credit: google

इतना है मार्केट कैप

    इस कंपनी का मार्केट कैप 721.67 करोड़ रुपये है.

Credit: pexels

यह है 52 हफ्ते का हाई और लो

    आरएस सॉफ्टवेयर के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 292.25 और 52 हफ्ते का लो 25.60 रुपये रहा है.

Credit: pexels

24 अप्रैल 2023 को इतना था भाव

    24 अप्रैल 2023 को इस कंपनी के शेयर का भाव 25.85 रुपये था.

Credit: pexels

2024 में इतना हो गया प्राइस

    23 अप्रैल 2024 को इसका प्राइस 275.10 रुपये हो गया है.

Credit: pexels

22 अप्रैल को इतना था प्राइस

    22 अप्रैल 2024 को कंपनी का शेयर प्राइस 286.80 रुपये रहा था.

Credit: pexels
More Stories