शेयर बाजार में पैसा लगाकर लोग फकीर से अमीर बनते हैं.
Credit: iStock
अमीर से फकीर
जरूरी नहीं की सभी अमीर बन जाए. बहुत लोग शेयर बाजार में अमीर से फकीर भी बन जाते हैं.
Credit: iStock
निवेश करना जोखिम भरा
यहां निवेश करना जोखिम भरा है. शेयर बाजार में सैकड़ों कंपनियां लिस्टेड होती है.
Credit: Social Media
Sagar Cement
इन्हीं कंपनियों में से एक है Sagar Cement. इसने 20 साल में 76 हजार रुपये निवेश करने वालों को करोड़पति बनाया है.
Credit: Social Media
2004 में कितने के थे शेयर
साल 2004 में इसके शेयर 1.57 रुपये के थे और आज यह 208.55 पर ट्रेड कर रहा है.
Credit: Social Media
5 साल का रिटर्न
पिछले पांच सालों में इसने 59.96 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Credit: Social Media
एक महीने से गिरावट
पिछले एक महीने में इसके शेयर 14.64 फीसदी तक गिरे हैं. ऐसे में एक बार फिर से इसे खरीदने का मौका है.
Credit: Social Media
डिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के लिए पब्लिश की गई है. इसके जरिए हम किसी को निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.