ये राष्ट्रपति अपने नागरिकों को पिलाता है 'मौत की प्याली', चाय पार्टी का निमंत्रण देकर ले लेता है जान!
Gyanendra Tiwari
2024/02/02 10:18:38 IST
चाय
चाय का दीवाना तो हर कोई होता है. भारत में लोग चाय पीना बहुत पसंद करते हैं.
Credit: Freepik 'मौत की दावत'
लेकिन एक देश ऐसा है जो लोगों को चाय पार्टी पर बुलाता है तो समझिए 'मौत की दावत' है.
Credit: Freepikराष्ट्रपति की चाय पार्टी
इसलिए इस देश के लोग राष्ट्रपति की चाय पार्टी से डरते हैं. आइए जानते हैं कौन है ये देश जिसके राष्ट्रपति 'मौत की दावत' देते हैं.
Credit: India Daily Liveपड़ोसी चीन
चीन में चाय पार्टी बहुत ही खतरनाक मानी जाती है. चाय पार्टी का निमंत्रण राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दफ्तर से आता है.
Credit: Cato Institute चाय पार्टी
ऐसा माना जाता है कि जो भी लोग राष्ट्रपति की चाय पार्टी में शामिल होते हैं उनका नामोनिशान मिट जाता है.
Credit: Google चाय पार्टी
कहा जाता है कि राष्ट्रपति दफ्तर से उन्हीं लोगों को चाय पार्टी का निमंत्रण दिया जाता है जो देश के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. या जो खूंखार अपराधी होते हैं.
Credit: Bloomberg टॉर्चर किया जाता है
ऐसा कहा जाता है कि चीनी राष्ट्रपति की चाय पार्टी में शामिल होने के बाद वहां आए लोगों से पूछताछ की जाती है. उन्हें खूब टॉर्चर किया जाता है.
Credit: Googleदेश के खिलाफ जासूसी
माना जाता है कि इस चाय पार्टी में अधिकतर उन लोगों को बुलाया जाता है जो देश के खिलाफ जासूसी करते हैं या फिर जो जासूसी रोकने में कामयाब नहीं होते.
Credit: Freepik