
90 दिनों में डबल कर दिया पैसा, 4 साल में 1950% का जबरदस्त उछाल
India Daily Live
2024/05/16 18:05:18 IST

गुरुवार को स्थापित किया नया हाई
गुरुवार को कंपनी के शेयर 1924 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए हैं.
Credit: pexels
एक साल में आया इतना उछाल
1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 255% का उछाल आया है.
Credit: pexels
5 दिन में दिखी 45 प्रतिशत की तेजी
इस कंपनी के शेयर्स में महज 5 दिन के भीतर 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
Credit: pexels
कौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड है. यह किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी है.
Credit: pexels
3 महीने में दोगुना हो गया पैसा
किर्लोस्कर ब्रदर्स के शेयर्स ने महज 3 माह के अंदर 113 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: pexels
900 से 1900 के पार पहुंचा प्राइस
16 फरवरी 2024 को इस कंपनी के शेयर 903.10 रुपये पर थे. वहीं, 16 मई 2024 को यह 1924 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं.
Credit: pexels
इतना है 52 हफ्ते का हाई और लो
52 हफ्ते का हाई 1,924.90 रुपये और लो 525.05 इतने रुपये पर रहा है.
Credit: pexels
इतना है मार्केट कैप
इस कंपनी का मार्केट कैप 14.83 हजार करोड़ रुपये है.
Credit: pexels
1 महीने में 58 प्रतिशत का दिया रिटर्न
इस कंपनी के शेयर्स ने 1 माह के भीतर 58.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: pexels