Monday Buzzing Stocks: खबरों के दम पर ये स्टॉक्स सोमवार को कराएंगे मोटी कमाई
India Daily Live
2024/05/12 21:46:14 IST
शेयर बाजार
सोमवार को शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
Credit: Social Mediaनिवेशकों की नजर
निवेशकों की नजर कुछ ऐसे स्टॉक्स पर टिकी हैं जो मुनाफा दिला सकती है.
Credit: Social Mediaटाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की मार्च तिमाही के नतीजों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.
Credit: Social Media Eicher Motors Ltd
इसका नेट प्रॉफिट 983.3 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्यू 4,192 करोड़ रहा.
Credit: Social Mediaपीरामल फार्मा
मार्च तिमाही में इसका रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 2,552.3 करोड़ और नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 101 करोड़ हो गया.
Credit: Social MediaABB India
इसका रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़ा और नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 459.29 करोड़ रहा.
Credit: Social MediaITDC
मार्च तिमाही में रेवेन्यू में 3.8 फीसदी की गिरावट आई जबकि नेट प्रॉफिट में 68 फीसदी का उछाल आया है.
Credit: Social Mediaजेडस लाइफ साइंस
इस कंपनी को अमेरिकी एफडीए विभाग से डेक्सामेथासोन दवाओं के लिए अप्रूवल मिल गया.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को कहीं भी इनवेस्ट करने की सलाह नहीं देते.
Credit: Social Media