
लालच बुरी बला है… पार्ट टाइम जॉब ने लगाई 90 लाख की चपत
Shilpa Srivastava
2023/12/04 10:23:31 IST

लालच ने किया बैंक खाली:
तिरुवनन्तपुरम के एक व्यक्ति ने पार्ट टाइम जॉब पाने के चक्कर में 90 लाख से ज्यादा रुपये गंवा दिए.

क्या थी पार्ट टाइम जॉब:
इस व्यक्ति को हैकर्स ने बिटकॉइन को बायअप और बायडाउन के तौर पर भविष्यवाणी करने का काम दिया था.

ऑफर्स का दिया लालच:
व्यक्ति को हैकर ने कॉल कर काम के बदले अच्छे रिटर्न दिए जाने का वादा किया था.

काम के लिए निवेश किए पैसे:
काम के दौरान व्यक्ति ने ट्रेडिंग में 90,36,284 रुपये का निवेश किया. यह पैसा 8 अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया.

पैसे लेकर चंपत हुए क्रिमिनल्स:
जैसे ही पैसे हैकर्स के अकाउंट में पहुंचे वो सभी के सभी गायब हो गए. इनके खिलाफ व्यक्ति ने पुलिस कंप्लेट दर्ज कर दी है.

लालच में न आएं:
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको ऐसे काम से दूर रहना होगा जिसमें कम समय में ज्यादा रिटर्न का वादा किया जाता है.

पार्ट टाइम जॉब है बड़ा स्कैम:
पार्टी टाइम जॉब करने से पहले उसकी डिटेल्स अच्छे से चेक करें. जब तक आप श्योर न हो जाएं कि जॉब सही है तब तक हां न करें.

पैसे न करें ट्रांसफर:
बिना जाने समझे किसी को भी पैसा ट्रांसफर न करें. कोई भी आधिकारिक कंपनी आपसे इस तरह के ट्रांजेक्शन करने नहीं कहती है.

ऑफर्स से रहे दूर:
साइबर क्रिमिनल्स आपको अलग-अलग तरह के ऑफर्स का लालच देते हैं जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है.