
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेय पदार्थ है मसाला चाय, जानें पहले पर कौन?
Suraj Tiwari
2024/01/18 19:13:59 IST

चाय को पसंद करते हैं लोग
चाय को भारत समेत कई देशों में खूब पसंद किया जाता है.

माइंड फ्रेश के लिए
माइंड फ्रेश, तनाव और थकान से झुटकारा पाने के लिए लोग चाय पीना पसंद करते हैं.

ठंड का हथियार है चाय
ठंड में तो लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए चाय को हथियार के रूप में प्रयोग करते हैं.

नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थ
इसी को लेकर ऑनलाइन फूड गाइड Tast Atlas ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें 'मसाला चाय' को दुनिया में नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थों में दूसरा स्थान मिला है.

ब्लैक शुगर टी और दूध
मसाला चाय को ब्लैक शुगर टी और दूध के साथ बनाया जाता है.

अदरक, लौंग, इलायची
मसाला चाय में आमतौर पर इलायची, अदरक, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च आदि मिलाया जाता है.

तीसरे नंबर पर है लस्सी
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'लस्सी' है. जिसको गर्मियों में शरीर में ताजगी लाने के लिए पिया जाता है.

मैक्सिको की अगुआ फ्रेस्का
वहीं पहले नंबर पर मैक्सिको की पेय पदार्थ 'अगुआ फ्रेस्का' है.

ऐसे बनता है अगुआ फ्रेस्का
Tast Atlas के अनुसार अगुआ फ्रेस्का को फल, खीरा, फूल, बीज, चीनी और पानी से मिलाकर बनाया जाता है.