India Daily Webstory

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेय पदार्थ है मसाला चाय, जानें पहले पर कौन?


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2024/01/18 19:13:59 IST
चाय को पसंद करते हैं लोग

चाय को पसंद करते हैं लोग

    चाय को भारत समेत कई देशों में खूब पसंद किया जाता है.

India Daily
माइंड फ्रेश के लिए

माइंड फ्रेश के लिए

    माइंड फ्रेश, तनाव और थकान से झुटकारा पाने के लिए लोग चाय पीना पसंद करते हैं.

India Daily
ठंड का हथियार है चाय

ठंड का हथियार है चाय

    ठंड में तो लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए चाय को हथियार के रूप में प्रयोग करते हैं.

India Daily
नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थ

नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थ

    इसी को लेकर ऑनलाइन फूड गाइड Tast Atlas ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें 'मसाला चाय' को दुनिया में नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थों में दूसरा स्थान मिला है.

India Daily
ब्लैक शुगर टी और दूध

ब्लैक शुगर टी और दूध

    मसाला चाय को ब्लैक शुगर टी और दूध के साथ बनाया जाता है.

India Daily
अदरक, लौंग, इलायची

अदरक, लौंग, इलायची

    मसाला चाय में आमतौर पर इलायची, अदरक, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च आदि मिलाया जाता है.

India Daily
तीसरे नंबर पर है लस्सी

तीसरे नंबर पर है लस्सी

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'लस्सी' है. जिसको गर्मियों में शरीर में ताजगी लाने के लिए पिया जाता है.

India Daily
मैक्सिको की अगुआ फ्रेस्का

मैक्सिको की अगुआ फ्रेस्का

    वहीं पहले नंबर पर मैक्सिको की पेय पदार्थ 'अगुआ फ्रेस्का' है.

India Daily
ऐसे बनता है अगुआ फ्रेस्का

ऐसे बनता है अगुआ फ्रेस्का

    Tast Atlas के अनुसार अगुआ फ्रेस्का को फल, खीरा, फूल, बीज, चीनी और पानी से मिलाकर बनाया जाता है.

India Daily
More Stories