कौन हैं भारत की टॉप 5 अमीर महिलाएं और कैसे करती हैं कमाई? जानें


Gyanendra Tiwari
2024/01/30 12:27:04 IST

Money

    आज हम आपको भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं और उनके कमाई के जरिए के बारे में बताएंगे.

Credit: Google

savitri jindal

    भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं. इनकी नेट वर्थ 28.6 बिलियन डॉलर है. सावित्री जिंदल ग्रुप की मालकिन हैं.

Credit: Google

Rohika Cyrus Mistry

    भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला रोहिका साइरस मिस्त्री हैं. वो टाटा समूह के पूर्व चेयरपर्सन रहे साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं. वो अपने पति की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी नेटवर्थ 8.4 बिलियन डॉलर है.

Credit: Google

Rekha Jhunjhunwala

    भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला रेखा झुनझुनवाला हैं. उनकी नेटवर्थ 7.9 बिलियन डॉलर है. वो भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. 2022 में उनके पति का निधन हो गया था. फिलहाल कई बड़ी कंपनियों में उनके शेयर हैं.

Credit: Google

leena tewari

    देश की चौथी सबसे अमीर महिला लीना तिवारी हैं. उनकी नेटवर्थ 4.8 बिलियन डॉलर है. वो अपने पुश्तैनी कारोबार USV Pharma को संभाल रही हैं.

Credit: Google

vinod rai gupta

    भारत की पांचवी सबसे अमीर महिला विनोद राय गुप्ता हैं. उनकी नेटवर्थ 4.5 बिलियन डॉलर है. उनकी कंपनी हैवेल्स के बारे में आपने जरूर सुना होगा.

Credit: Google

Falguni Nair

    भारत की छठी सबसे अमीर महिला फाल्गुनी नायर हैं. उनकी नेटवर्थ 3.5 बिलियन डॉलर है. वह नायका की फाउंडर हैं.

Credit: Google

Money

    भारत की ये सबसे अमीर महिलाएं अपना या अपने परिवार का कारोबार संभाल रही हैं. यही इनकी कमाई का मुख्य जरिया है.

Credit: Google
More Stories