Top Stock: ये 3 स्टॉक अगले 15 दिनों में दे सकते हैं छप्पर फाड़ रिटर्न!
India Daily Live
2024/03/11 21:56:48 IST
बाजार में मंदी
सोमवार को बाजार में मंदी देखी गई. सेंसेक्स 616.75 अंक लुढ़ककर 73502.64 पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaनिफ्टी भी लुढ़की
सोमवार को निफ्टी भी 160.9 अंक लुढ़ककर 22332 के स्तर पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaशेयर
आने वाले 2 हफ्तों में कुछ शेयर अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं.
Credit: Social MediaITC
सोमवार को ITC का शेयर 1.05 फीसदी गिरकर 409.20 पर बंद हुआ. हालांकि, आने वाले 2 सप्ताह के बाद ये शेयर 10 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. इसका टारगेट प्राइस 451 रुपये है.
Credit: Social MediaPVR Inox
सोमवार को PVR Inox के शेयर 2.62 फीसदी तक टूटकर 1378.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. ये शेयर आने वाले 2 सप्ताह में 1560 के स्तर पर जा सकता है.
Credit: Social MediaKotak Mahindra Bank
सोमवार को इसके शेयरों में भी 1.10 फीसदी की गिरावट देखी गई. सोमवार को 1729 पर बंद हुआ कोटक महिंद्र का शेयर आने वाले 2 सप्ताह में 1910 तक के स्तर पर जा सकता है.
Credit: Social MediaDisclaimer
यहां दी गई सूचना आपकी जानकारी के लिए दी गई है. हम किसी को निवेश की सलाह नहीं दे रहे. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें
Credit: Social Media