मरने के बाद बंद नहीं कराया Aadhaar तो हो जाएगा बंटाधार


आधार सबसे जरूरी दस्तावेज

    बैंक में खाता खुलवाने, जमीन खरीने, पासपोर्ट बनवाने यानी जीवन के लगभग हर क्षेत्र में आज आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

Credit: Google

बिना आधार सब बेकार

    यानी बिना आधार के आज की तारीख में आपका कोई काम नहीं हो सकता.

Credit: Google

क्या मृत्यु के बार आधार बंद कराना जरूरी है

    भारत में अभी तक आधार कार्ड को डिएक्टिवेट कराने का कोई तरीका नहीं है.

Credit: Google

हो सकता है गलत इस्तेमाल

    ऐसे में परिवार वालों को चाहिए कि शख्स की मृत्यु होने पर उसके आधार से उसका डेथ सर्टिफिकेट लिंक करा दें. ताकि उसके आधार का गलत इस्तेमाल न हो सके.

Credit: Google

कोई नहीं उठा पाएगा गलत फायदा

    अगर आप समय रहते ऐसा करा देते हैं तो कोई भी उस शख्स के आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Credit: Google

कई देशों में तुरंत डिएक्टिवेशन का प्रावधान

    कई देशों में ऐसा प्रावधान है कि शख्स की मृत्यु होने के बाद उसके दस्तावेजों को तुरंत डिएक्टिवेट कर दिया जाता है.

Credit: Google
More Stories