अकूत संपत्ति के मालिक हैं ये मंदिर


2023/11/12 00:00:59 IST

Padmanabham Swami Temple

    केरल में स्थित पद्मनाभं स्वामी मंदिर अमीर मंदिरों की सूची में पहले स्थान पर है. भगवान विष्णु के इस मंदिर के पास लगभग 1 लाख करोड़ की संपत्ति बताई जाती है.

Credit: ______________________________

Tirupati Balaji

    आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी दूसरे स्थान पर है. भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में हर साल 650 करोड़ का दान आता है. वहीं मंदिर के पास 9 टन सोना और 14 हजार करोड़ के फिक्स डिपाजिट हैं.

Credit: ______________________________

Mata Vaishsho Devi

    पहाड़ो पर बसीं माता वैष्षों देवी देश के अमीर मंदिरों में से हैं. यहां हर वर्ष अनुमानतः 500 करोड़ का चढ़ावा आता है.

Credit: ______________________________

Shirdi Sai Baba Temple

    शिरडी वाले साई बाबा मंदिर के पास भी बड़ी संपत्ति है. रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर के पास 380 किलो सोना, 4428 किलो चांदी और 1800 करोड़ रूपये जमा है.

Credit: ______________________________

Guruvayoor Temple

    केरल स्थित भगवान विष्णु के गुरुवयूर मंदिर के पास 2500 करोड़ की कुल संपत्ति बताई जाती है.

Credit: ______________________________

Golden Temple

    अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर सिंखों का मंदिर है. हरिमन्दिर साहिब के पास करीब 500 करोड़ संपत्ति है.

Credit: ______________________________

Sabarimala Temple

    केरल स्थित सबरीमाल मंदिर भगवान अय्यप्पन को समर्पित है. इस मंदिर के पास 245 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: ______________________________

Siddhi Vinayak

    भगवान गणेश के सिद्धि विनायक के पास भी बड़ा स्वामित्व है. मुंबई स्थित इस मंदिर की 125 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: ______________________________

Meenakshi Sundareshwar Temple

    मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मन्दिर तमिलनाडु में स्थित है. इस मंदिर के पास करीब 60 मिलियन का चढ़ावा हर साल आता है.

Credit: ______________________________

Jagannath Temple

    भगवान जगन्नाथ मंदिर पुरी में स्थित है. इस मंदिर में 150 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: ______________________________

View More Web Stories